ENG vs AUS: जो रूट ने लारा-द्रविड़ का रेकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
नई दिल्लीPublished: Jul 29, 2023 07:46:49 pm
England vs Australia Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।


जो रूट ने लारा-द्रविड़ का रेकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की।
England vs Australia Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज 2023 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 200 रन का स्कोर पार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम जहां इस टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। वहीं बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम ने भी पहली पारी में पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में पूरी जान झौंक दी है, ताकि इस टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म की जा सके। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के एक रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।