
धवन और राहुल का जलवा
साल 2020 में कोविड के कारण कम मैच खेले गए। 2021 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस साल जरूर बहुत मैच अभी तक हुए और ICC के इवेंट्स भी होने हैं। भारत ने पिछले तीन सालों में ज्यादातर टी-20 मैच भी खेले हैं। वनडे मैच टीम इंडिया ने ज्यादा नहीं खेले। अगर खेले भी तो फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज ही रही। शिखर धवन को टी-20 और टेस्ट टीम में अब नहीं लिया जाता है। वनडे में उनका चयन होता है और उनके रिकॉर्ड भी बहुत शानदार इस फॉर्मेट में है। सीनियर खिलाड़ियों को जब आराम दिया जाता है तो वनडे की जिम्मेदारी धवन को दी जाती है। साल 2020 के बाद भी धवन का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। आइए आपको बताते हैं कि साल 2020 के बाद वनडे मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 3 भारतीय बल्लेबाज कौन है।
1) शिखर धवन
इस लिस्ट में सबसे ऊपर शिखर धवन का नाम है। धवन अभी तक 22 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं और उन्होंने अभी तक 975 रन बनाए हैं। उनका 51.31 का औसत इस दौरान रहा है। साथ ही साथ 84-83 का स्ट्राइक रेट उनका रहा है। धवन कोई भी शतक नहीं लगा पाए लेकिन 10 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं। धवन इस दौरान नर्वस नाइंटीज का शिकार भी हुए है। धवन के ये वनडे आंकड़े बहुत ही शानदार रहे हैं।
2) केएल राहुल
राहुल इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के कप्तान है। इंजरी के बाद उन्होंने वापसी की है। राहुल ने साल 2020 के बाद अभी तक सिर्फ 16 ही मैच खेले हैं। उनका औसत और स्ट्राइक रेट जबरदस्त रहा है। इस दौरान उनका औसत 53.21 और 99.86 का स्ट्राइक रेट रहा। राहुल ने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं। पिछले कुछ सालों से लगातार क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के राहुल लगातार रन बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें- विराट कोहली के 3 प्रसिद्ध हेयर स्टाइल जिनकी वजह से उनका लुक शानदार लगता है
3) विराट कोहली
कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं लेकिन वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। कोहली ने 20 मैचों में 735 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.75 और 86.36 का स्ट्राइक रेट रहा है। कोहली के बल्ले से भी कोई शतक नहीं निकला है लेकिन 9 अर्धशतक उन्होंने जरूर लगाए है। पिछले कुछ समय से वो रन नहीं बना पा रहे हैं, वरना उनका औसत और भी अच्छा होता।
यह भी पढ़ें- IPL फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चंद्रकांत पंडित के रूप में मिला नया हेड कोच
Updated on:
19 Aug 2022 01:10 pm
Published on:
18 Aug 2022 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
