
पंत नंबर वन
टीम इंडिया के लिए पिछले दस मुकाबले बहुत शानदार रहे हैं। कुछ मैचों जीत मिली और कुछ में हार का सामना करना पड़ा है। कुछ मैचों में बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत मिली। हाल ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में जबरदस्त जौहर दिखाया। खैर अगर पिछले दस मैच की बात करें तो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी इसी लिस्ट में है। शुरूआत के दो प्लेयर्स का नाम जानकर आपको अच्छा लगेगा क्योंकि दोनों अभी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि पिछले दस वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन किसने बनाए है।
1) ऋषभ पंत
पंत इस लिस्ट में टॉप पर शामिल है। इस समय जिस अंदाज में वो बल्लेबाजी कर रहे हैं सभी उनके कायल हो गए है। पहले उन्होंने टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया। अब वनडे में उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैचों में उन्होंने सेंचुरी जड़कर टीम को जीत दिलाई।
पिछले दस मैचों में पंत ने अभी तक सबसे ज्यादा 466 रन बनाए हैं। पंत जिस फॉर्म में चल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा। पंत की कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं।
2) हार्दिक पांड्या
कुछ महीने पहले लग रहा था कि पांड्या अब टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएंगे लेकिन IPL 2022 के बाद सब बदल गया। IPL के बाद से लगातार वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टी-20 और वनडे में उनका अलग ही रूप नजर आ रहा है।
पिछले 10 वनडे मैचों की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने अभी तक 429 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भी पांड्या ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उम्मीद है कि पांड्या की फॉर्म आगे भी शानदार रहेगी।
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज से पहले एक ही दिन में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी
3) अजिंक्य रहाणे
रहाणे का नाम इस लिस्ट में देखकर आप चौंक जरूर गए होंगे लेकिन वो तीसरे नंबर पर है। रहाण खराब फॉर्म के कारण इस समय तीनों फॉर्मट से बाहर चल रहे हैं। अब शायद उनकी वापसी संभव नहीं है।
पिछले दस वनडे की बात करें तो रहाणे के नाम 384 रन है। शायद लगातार उन्हें लगातार मौके नहीं मिले लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।
Published on:
19 Jul 2022 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
