
Dhoni angry
सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इस मैच में भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। धवन, रैना, धोनी और मनीष पांडे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों का लक्ष्य दिया।
आक्रमक अंदाज में दिखे धोनी
लंबे समय के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने अंदाज में नजर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टी-20 करियर का दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। धोनी ने 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली और वो आखिरी तक नाबाद रहे। धोनी ने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की।
मनीष पांडे को लताड़ा
मैच में भारतीय पारी के दौरान धोनी का गुस्सा भी नजर आया और उसके शिकार हुए दूसरे छोर पर उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे मनीष पांडे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली। दरअसल, मैच का आखिरी ओवर था और धोनी ओवर की एक गेंद खेल चुके थे। हुआ यूं कि मनीष पांडे आखिरी ओवर में स्कोर बोर्ड की तरफ देख रहे थे कि तभी धोनी ने उन्हें डांट लगा दी। धोनी ने मनीष पांडे को कहा कि ओए, उधर क्या देख रहा है, इधर देख ले, आवाज़ नहीं आएगी।
दोनों के बीच हुई 98 रनों की साझेदारी
इसके बाद पूरे ओवर में धोनी ने गेंदबाज को खूब कूटा और आखिरी ओवर में 20 रन के आसपास बनाए। धोनी जब बल्लेबाजी कर रहे तो पूरे स्टेडियम 'धोनी-धोनी' की आवाज गूंज रही थी। ऐसे में धोनी ने मनीष पांडे से कहा कि वो उनके इशारों को समझें क्योंकि शोर की वजह से आवाज वहां तक नहीं पहुंच पाएगी। धोनी और मनीष पांडे के बीच पांचवे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई थी।
Updated on:
22 Feb 2018 09:47 am
Published on:
22 Feb 2018 09:38 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
