5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे बॉय धोनी ने पूरे किए 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच, सचिन-द्रविड़ के क्लब में हुए शामिल

IND VS ENG 2ND T20 MATCH, एलेक्स हेल्स की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने कार्डिफ में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 07, 2018

MS DHONI

बर्थ-डे बॉय धोनी ने पूरे किए 500 अंतर्राष्ट्रीय मैच, सचिन-द्रविड़ के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली। एलेक्स हेल्स (नाबाद 58) की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने शुक्रवार को कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत द्वारा दिए गए 149 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। भले ही भारत यह मैच हार गया हो लेकिन 7 जुलाई को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है जिसे उनके अलावा केवल दो और भारतीय बल्लेबाज ही हासिल कर सके हैं। यह मुकाम उन्होंने कल मैच में उतरते ही हासिल कर लिया था।

बर्थडे बॉय धोनी ने हासिल किया यह खास मुकाम
भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कार्डिफ में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरकर 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की। धोनी इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664) और राहुल द्रविड((509) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। तीनों प्रारूपों के अन्तर्राष्ट्रीय मुकाबलों को मिलाकर उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया है।


हेल्स के दम पर जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 16 के स्कोर पर मेजाबन टीम ने सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (15) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। पहला विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड ने अगले दो विकेट भी जल्द ही खो दिए और मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गया। इसके बाद, एलेक्स हेल्स और कप्तान इयोन मोर्गन (17) ने चौथे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई। हेल्स ने अपनी पारी में 41 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। मार्गन को आउट करके इस साझेदारी को हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने तोड़ा। मार्गन के जाने के बाद हेल्स ने जॉनी बेयर्सटो (28) के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभला। भारत के लिए उमेश यादव ने दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।


कोहली ने खेली सर्वाधिक रनों की पारी
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के 47 रनों की बदौलत मेजाबन टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। भारत की शुरूआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा छह के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज जैक बाल का शिकार हो गए। भारत के स्कोर में अभी 15 रन ही जुड़े थे कि शिखर धवन (10) को रनआउट करके इंग्लैंड ने मेहमान टीम को दूसरा झटका दिया। राहुल को छह के निजी स्कोर पर लियाम प्लंकट ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद, कोहली और सुरेश रैना (27) ने चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर मेहमान टीम की लड़खड़ाती पारी को संभला। रैना को आउट करके स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने भारत को चौथा झटका दिया। कोहली ने विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 32) के साथ मिलकर 32 रन जोड़े। हालांकि, कोहली अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, उन्हें तेज गेंदबाज डेविड विले ने पवेलियन वापस भेजा। हार्दिक पांड्या 12 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए विले, बाल, प्लंकट और रशीद ने एक-एक विकेट लिया।