29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नंबर की जगह कार प्लेट पर धोनी का नाम, CSK ने दिया ऐसा रिऐक्शन की फोटो हुई वायरल

दुनिया भर में धौनी फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा है किअब लॉस एंजिलिस में धौनी के एक फैन ने तो अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट 'MS Dhoni' लिखवा दिया है। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया गया, जिस पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा मजेदार रिऐक्शन दिया है ।

2 min read
Google source verification
ms dhoni name on car number plate in usa pic gone viral after csk reac

नंबर कि जगह कार प्लेट पर धौनी का नाम, CSK ने दिया ऐसा रिऐक्शन की फोटो हुई वायरल

नई दिल्ली । भारतीय टीम के पूर्व कप्तान जिन्हें अपने हेलीकॉप्टर शार्ट के लिए दुनिया भर में ख्याति प्राप्त है । जिन्हें भारत के सफलतम कप्तानों की श्रेणी में रखा जाता है। हम बात कर रहे हैं महेंद्र सिंह धौनी की जो आज कल इंटरनेशनल क्रिकेट ब्रेक लेकर इन दिनों अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं । लेकिन दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा है की अब लॉस एंजिलिस में धौनी के एक फैन ने तो अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट 'MS Dhoni' लिखवा दिया है। इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया गया, जिस पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने बड़ा मजेदार रिऐक्शन दिया है ।

धोनी की कप्तानी में तीसरा सुपरकिंग्स खिताब-
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एक लम्बी सीरीज खेलने में व्यस्त है लेकिन सोशल मीडिया में अब भी धोनी ही छाएं हैं । कुछ दिनों पहले सम्पन्य हुए आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धौनी मौजूद नहीं थे। लेकिन उनकी टीम आईपीएल 2019 के लिए पहले से ही तैयार है । उनकी टीम कॉम्बिनेशन कमाल की है और दो साल के बैन के बाद आईपीएल 2018 में वापसी करते हुए आते ही खिताब अपने नाम कर लिया। आपको बता दें ये धौनी की कप्तानी में सीएसके का तीसरा खिताब भी था। आलम यह है की इस भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना कद काफी उच्चा कर लिया है। और दुनिया भर में फैंस उनके लिए पागल हैं । इस वजह से सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी लोकप्रियता मिलती है ।

धोनी को मिलता है फैंस का प्यार-
दुनिया भर में कई ऐसे देश हैं, जहां गाड़ी के नंबर प्लेट पर आप अपने पसंदीदा एल्फाबेट लिख सकते हैं। हालांकि भारत में भी कुछ लोग ऐसा करते हैं लेकिन यह यहां पूरी तरह से अलाउड नहीं है । आपको बता दें दुनिया में धौनी के कई ऐसे फैन्स जिन्होंने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर उनका नाम लिखवा रखा है। भारत में भी कई बार ऐसे फोटोज सामने आते हैं जिनमें धोनी के फैंस उनका नाम लिखवा कर अपनी गाड़ियों पर नंबर प्लेट के रूप में इस्तेमाल करते हैं । धोनी भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते । ऑटोग्राफ से लेकर सेल्फी या कुछ और धोनी हमेशा अपने फैंस के लिए खड़े रहते हैं ।

Story Loader