5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धोनी फिर टीम से बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेस्टइंडीज टूर की तरह धोनी ने इस सीरीज से खुद ही अलग होने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
indian_team.jpeg

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। टीम के चयन को लेकर जो सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात है वो ये कि चयनकर्ताओं ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एकबार फिर टीम से बाहर रखा है। धोनी की जगह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है।

हार्दिक पांड्या का दिल धड़क रहा है इस विदेशी एक्ट्रेस के लिए, शादी तक पहुंची बात!

बुमराह को भी दिया गया आराम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धोनी ने खुद इस सीरीज से अलग होने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी धोनी खुद ही टीम से अलग हुए थे। धोनी के कहने पर ही चयनकर्ताओं ने उन्हें टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना है। धोनी के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। टीम की कप्तानी विराट कोहली ही करेंगे, जबकि रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। मोहम्मद शमी को आराम देकर पांड्या की जगह टीम में बनी है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए परखे जा रहे हैं खिलाड़ी!

चयनकर्ताओं ने जो टीम चुनी है उससे ये साफ है कि अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को परखा जा रहा है। टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी शामिल नहीं किया गया है। स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी वॉशिंगटन सुंदर,राहुल चहर और क्रुणाल पांड्या पर रहेगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज टूर पर कमाल करने वाले नवदीप सैनी को भी टीम में शामिल किया गया है।

इंडिया अंडर-19 टीम के कोच पद से हटाए गए राहुल द्रविड़, पारस महाम्ब्रे लेंगे उनकी जगह

15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा पहला टी20

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस प्रकार है टीम

रोहित शर्मा ( उपकप्तान ) , शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली ( कप्तान ), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुनाल पांडया, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर, नवदीप सैनी।