26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएस धोनी का लंबे बालों वाला नया लुक वायरल, धूमधाम से की गणपति बप्‍पा की पूजा, देखें VIDEO

MS Dhoni Viral Video : सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी गणपति बप्पा के पंडाल में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं। वह इस वीडियो में ब्‍लैक आउटफिट के साथ लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification
ms-dhoni.jpg

एमएस धोनी का लंबे बालों वाला नया लुक वायरल, धूमधाम से की गणपति बप्‍पा की पूजा।

MS Dhoni Viral Video : एमएस धोनी ने भले ही करीब तीन साल पहले अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग मौजूदा क्रिकेटरों के मुकाबले काफी ज्‍यादा है। वह जहां भी जाते हैं फैंस के बीच उनकी दीवानगी देखते ही बनती है। वहीं, सोशल मीडिया पर धोनी का कोई भी वीडियो आते ही वायरल हो जाता है। धोनी का नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी गणपति बप्पा के पंडाल में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं।


एक्स पर क्रिकक्रेजी जॉन्स नामक टि्वटर हैंडल से धोनी का नया वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में माही गणपति पंडाल में भगवान श्रीगणेश पर फूलों की बारिश करते नजर आ रहे हैं। धोनी ब्लैक आउटफिट में हैं। उन्होंने ब्लैक पेंट और ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्‍लैक शूज पहन रखे हैं। इसके साथ ही वह एक बार फिर अपने लंबे बालों के साथ खास अंदाज में दिख रहे हैं।

पहले के लुक में वापस आएंगे धोनी

बता दें कि लंबे समय बाद धोनी एक बार फिर अपने बाल बढ़ाते दिख रहे हैं। हालांकि अभी उनके बाल पहले के अंदाज में कंधो तक नहीं हैं। उनका लुक देखकर लगता है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में उन्हीं लंबे बालों के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं। जिन बालों के साथ उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।

यह भी पढ़ें : IND vs AUS: डराने वाले हैं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े, जानें किसका पलड़ा भारी


आईपीएल के अगले सीजन में मैदान पर नजर आएंगे धोनी

ज्ञात हो कि आईपीएल 2023 को उनका आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था, लेकिन सीएसके को खिताब जिताते ही उन्‍होंने साफ कर दिया था कि वह अगले सीजन में भी नजर आने वाले हैं। फिलहाल वह अपने घुटने की चोट को रिकवर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज कल से, जानें कब-कहां देखें लाइव