
World Cup 2023 में ये तूफानी बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का एक्स फैक्टर, पूर्व चीफ सेलेक्टर का दावा।
ICC World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब दो महीने से भी कम समय बचा है। विश्व कप का शेड्यूल भी अब बदलाव के साथ फाइनल हो चुका है। वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले सभी देश जल्द ही अपनी-अपनी टीमों का भी ऐलान कर देंगे। इसी बीच पिछले वर्ल्ड कप के दौरान बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर रहे एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि ये खिलाड़ी भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित होगा। आइये जानते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है और इसको लेकर अभी से इतना बड़ा दावा क्यों किया गया है?
एमएसके प्रसाद का दावा है कि मध्यक्रम बल्लेबाज तिलक वर्मा एक सक्षम वनडे प्लेयर हैं। तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। प्रसाद का मानना है कि तिलक वर्मा इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। लेकिन, वह बात अलग है कि टीम में उनकी जगह एक खिलाड़ी के बाहर होने पर बनेगी।
लिस्ट ए में दमदार प्रदर्शन
एमएसके प्रसाद ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि हैदराबाद के लिए तिलक वर्मा का लिस्ट ए रिकॉर्ड देखें। तिलक ने 25 मैच में 56.18 के औसत से रन बनाए हैं। इस दौरान उसके बल्ले से 5 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। मतलब साफ है कि वह 50 प्रतिशत बार अर्धशतक को शतक में बदल रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक है। इसलिए अगर श्रेयस टीम में जगह नहीं बना पाते तो आप तिलक वर्मा के बारे में सोच सकते हैं। वह यकीन के साथ कह सकते हैं कि भविष्य में वह सफेद गेंद फॉर्मेट में भारत का नियमित खिलाड़ी होंगे।
यह भी पढ़ें : पृथ्वी शॉ ने उधेड़ी इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया, सिर्फ 120 गेंदों में दोहरा शतक
बाएं हाथ का बेहतर विकल्प
दरअसल, भारत के पास अभी एक से लेकर नंबर 6 तक बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं हैं। ईशान किशन हैं, लेकिन उन्हें बैकअप ओपनर के रूप में देखा जा रहा है। मौजूदा समय में एकमात्र विकल्प नंबर 4 के लिए तिलक हैं, लेकिन उन्होंने वनडे में डेब्यू नहीं किया है। अगर टीम मैनेजमेंट चाहे तो उन्हें एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें : World Cup के शेड्यूल में बदलाव, भारत-पाकिस्तान समेत इन 9 मैचों की तारीख बदली
Published on:
10 Aug 2023 09:49 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
