21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के लाल का कमाल, मुकेश कुमार ने मचाई तबाही, बिना रन दिए झटके इतने विकेट

इस मैच में मुकेश कुमार ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मुकेश ने 2.2 ओवर में बिना कोई रन देते हुए दो विकेट झटके। किसी टेस्ट मैच की एक पारी में बिना कोई रन दिये दो विकेट लेने वाले मुकेश पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

2 min read
Google source verification
bihar_ka_laal_.jpg

Mukesh kumar South Africa vs India, 2nd Test: भरता और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुक़ाबला खेला जा रहा है। केपटाउन के न्यूलेंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 55 रन पर ढेर कर दिया। इस दौरान बिहार के लाल मुकेश कुमार ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी की और टीम को दो अहम विकेट झटकने में मदद की।

पहले दिन के पहले सत्र में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दक्षिण अफ्रीकी टीम पर मुसीबत बनकर टूट पड़े। सिराज ने छह विकेट लेते हुए अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। लेकिन इन सब के बीच मुकेश कुमार ने कुछ ऐसा किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मुकेश ने 2.2 ओवर में बिना कोई रन देते हुए दो विकेट झटके। किसी टेस्ट मैच की एक पारी में बिना कोई रन दिये दो विकेट लेने वाले मुकेश पहले भारतीय गेंदबाज हैं।

इससे पहले 1959 में ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड ने बिना कोई रन दिए 3 सफलता हासिल की थी। वहीं 2021 में इंग्लैंड के जो रूट ने एक पारी में बिना कोई रन खर्चे 2 विकेट झटके थे। मैच की बात करें तो अफ्रीका की टीम 23.2 ओवर में मात्र 55 रन ही बना सकी। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनके द्वारा बनाया गया सबसे छोटा टोटल है। इससे पहले 2018 में वे श्रीलंका के खिलाफ गले में 73 रनों पर ऑलआउट हुए थे। अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। टीम के लिए सबसे ज्यादा काइल वेरेने ने 15 रन और डेविड बेडिंगहम ने 12 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। एडेन मार्करम (2 रन), डीन एल्गर (4 रन), टोनी डी जॉर्जी (2 रन), ट्रिस्टन स्टब्स (3 रन), मार्को यानसेन (0 रन), केशव महाराज (3 रन), कगिसो रबाडा (5 रन), नांद्रे बर्गर (4 रन) पर आउट हुए।