7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025: मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका, CSK के खिलाफ मुकाबले से ये दो दिग्गज हुए बाहर

IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ करेगी।

2 min read
Google source verification
Mumbai Indians

Mumbai Indians

Mumbai Indians: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 22 मार्च को होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने जा रहा है। हालाकि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ करेगी। एक मैच का बैन लगे होने की वजह से इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पंड्या की जगह सूर्य कुमार यादव संभालेंगे। मुख्य कोच महेला जयवर्धने के साथ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्य कुमार यादव को कप्तान बनाने की जिम्मेदारी खुद हार्दिक पंड्या ने दी है।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर 200 से ज्‍यादा विकेट ले चुके इस ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अचानक सभी क्रिकेट फॉर्मेट से लिया संन्‍यास

हालाकि इस दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने जानकारी दी है। उन्होंने तेज गेंदबाज की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि वह शुरुआती मैच से बाहर रहेंगे। जसप्रीत बुमराह बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब कर रहे हैं। उनके फीडबैक के बारे में हमें इंतजार है। फिलहाल सब ठीक है। दिन-प्रतिदिन वे रिकवर कर रहे हैं। वे अच्छी स्थिति में हैं। उनका नहीं खेलना टीम के लिए एक चुनौती है।

पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर महेला जयवर्धने ने कहा, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। कई वर्षों से हमारे लिए शानदार खिलाड़ी रहे हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ी के लिए अपनी छाप छोड़ने का अच्छा मौका हो सकता है।

यानी 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोट लगी थी। तब से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। चोट की वजह से वह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे।

यह भी पढ़ें- IPL 2025: जो धोनी और रोहित जैसे कप्तान नहीं कर पाये वो कर दिखाएंगे अजिंक्य रहाणे, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

मुंबई इंडियंस स्क्वाड

हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, कॉर्बिन बॉश, विग्नेश पुथुर।