
Murli Karthik called yash Dayal trash, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत हो चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अबतक अपने दो मुक़ाबले खेल चुकी है। जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार का सामना करा पड़ा है। 25 मार्च को RCB पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मैच में बेंगलुरु ने चार विकेट से जीत दर्ज़ की। इस दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर एक टिप्पणी की। जो जमकर वायरल हो रही है और कार्तिक को ट्रोल होना पड़ रहा है।
RCB और पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में दयाल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दयाल ने तीन ओवर में मात्र 10 रन देकर एक विकेट झटका। इस दौरान जब वे पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे थे। तब मुरली कार्तिक ने कमेंटरी करते हुए कहा, 'किसी का कचरा, किसी के लिए खजाना है।' उनका यह स्टेटमेंट RCB फैंस को पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
मैच जीतने के बाद फ्रेंचाइजी ने भी वीट करते हुए कार्तिक को जवाब दिया। RCB ने लिखा, 'वह वाकई खजाना हैं। समय की बात है।' दरअसल, यश दयाल पिछले सीजन गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ एक मैच में रिंकू सिंह ने उनके ओवर की आखिरी पांच गेंद पर पांच सिक्स मार कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत दिला दी थी। इसके बाद से यश दयाल टीम से अंदर बाहर होते रहे थे। आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था और कार्तिक के बयान को इसी से जोड़ा जा रहा है।
Published on:
27 Mar 2024 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
