26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैच के दौरान यश दयाल को मुरली कार्तिक ने बताया ‘कचरा’, फैन्स ने लगाई क्लास, RCB ने किया जवाबी हमला

पावरप्ले में यश की गेंदबाजी के दौरान मुरली कार्तिक ने ऑन एयर कहा- किसी का कचरा, किसी के लिए खजाना है। हालांकि, आरसीबी की जीत के बाद फ्रेंचाइजी ने कार्तिक पर निशाना साधा था। उन्होंने यश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- वह वाकई खजाना हैं। समय की बात है।

less than 1 minute read
Google source verification
yash_dayal.jpg

Murli Karthik called yash Dayal trash, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की शुरुआत हो चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अबतक अपने दो मुक़ाबले खेल चुकी है। जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार का सामना करा पड़ा है। 25 मार्च को RCB पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मैच में बेंगलुरु ने चार विकेट से जीत दर्ज़ की। इस दौरान कमेंट्री करते हुए पूर्व भारतीय स्पिनर मुरली कार्तिक ने RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल को लेकर एक टिप्पणी की। जो जमकर वायरल हो रही है और कार्तिक को ट्रोल होना पड़ रहा है।

RCB और पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में दयाल ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दयाल ने तीन ओवर में मात्र 10 रन देकर एक विकेट झटका। इस दौरान जब वे पावरप्ले में गेंदबाजी कर रहे थे। तब मुरली कार्तिक ने कमेंटरी करते हुए कहा, 'किसी का कचरा, किसी के लिए खजाना है।' उनका यह स्टेटमेंट RCB फैंस को पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

मैच जीतने के बाद फ्रेंचाइजी ने भी वीट करते हुए कार्तिक को जवाब दिया। RCB ने लिखा, 'वह वाकई खजाना हैं। समय की बात है।' दरअसल, यश दयाल पिछले सीजन गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे। पिछले सीजन में कोलकाता के खिलाफ एक मैच में रिंकू सिंह ने उनके ओवर की आखिरी पांच गेंद पर पांच सिक्स मार कोलकाता नाईट राइडर्स को जीत दिला दी थी। इसके बाद से यश दयाल टीम से अंदर बाहर होते रहे थे। आईपीएल 2024 से पहले हुए मिनी ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया था और कार्तिक के बयान को इसी से जोड़ा जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग