script22 शतक लगाने वाले नमन ओझा ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास | Naman Ojha retires from all forms of domestic cricket | Patrika News

22 शतक लगाने वाले नमन ओझा ने लिया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2021 07:41:07 am

-रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शिकार (351) का रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले नमन ओझा ने लिया संन्यास।-वर्ष 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उन्होंने अपने कॅरियर का एकमात्र टेस्ट खेला।-2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था।
 

naman_ojha.jpg

नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा (Naman Ojha) ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ( retirement ) लेने की घोषणा की। 37 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत का सभी तीनों प्रारूपों (All Formats) में प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं। नमन 2010 में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान सीमित ओवर की सीरीज में खेले थे जबकि 2015 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में उन्होंने अपने कॅरियर का एकमात्र टेस्ट खेला।

 

https://twitter.com/namanojha35/status/1361309669084434436?ref_src=twsrc%5Etfw

नमन ने जड़े 22 शतक
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले नमन ने 146 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 41.67 के औसत से 9753 रन बनाए। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 22 शतक और 55 अर्धशतक जड़े और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 219 रन रहा। इसके अलावा उन्होंने 143 लिस्ट ए और 182 टी20 मैच खेले जिसमें 113 आईपीएल के मुकाबले भी शामिल हैं। आईपीएल में वह दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे।

 

https://twitter.com/namanojha35/status/1361309443112112129?ref_src=twsrc%5Etfw

2018 में खेला आखिरी मुकाबला
नमन की 2012 में डेविड वार्नर से साथ दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी दिल्ली के लिए अभी भी किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी और आईपीएल इतिहास की पांचवें सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

 

https://twitter.com/namanojha35/status/1361309092376059906?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने सहयोगियों का जताया आभार
नमन ने कहा, 20 वर्षो के प्रथम श्रेणी और इससे पहले जूनियर वर्ग में बिताए कई वर्षों के बाद मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का समय है। यह काफी बड़ी यात्रा थी और मेरे जीवन का सबसे अच्छा लम्हा था। मेरे कोच, ट्रेनर, फिजियो, चयनकर्ता, कप्तान, टीम के खिलाड़ी, मेरा परिवार, शुभचिंतक, मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का मैं आभारी हूं जिन्होंने देश और राज्य के लिए खेलने का मेरा सपना पूरा करने में साथ दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो