script

T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी टीमों का नाम,सिर्फ एक टीम ने 2 बार कप किया है अपने नाम

Published: Nov 08, 2021 02:25:39 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

आईसीसी T20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल राउंड की शुरुआत 10 नवंबर से हो जाएगी। सेमीफाइनल में पहला मुकाबला अबुधाबी के ग्राउंड पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 नवंबर को खेला जाएगा। वही दूसरा मुकाबला दुबई में पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया 11 नवंबर को होगा।विश्व कप के इस संस्करण के विजेता कौन होगा। ताज किसके सिर सजेगा ईसका फैसला जल्दी ही हो जाएगा। नजर डालते हैं T20 वर्ल्ड कप में हुए अब तक के विजेता टीमों पर

india.jpg
क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वेंटी-20 की शुरुआत साल 2005 में हुई थी ,और पहला टी-20 विश्वकप 2007 में खेला गया था। पहला T20 मुकाबला 17 फरवरी 2005 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑकलैंड में खेला गया था। धीरे-धीरे इस फॉर्मेट की लोकप्रियता बढ़ती ही चली गई |आज हर देश कोई ना कोई 20-20 लीग खेल रहा है।
नजर डालते हैं अब तक हुए सभी T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों पर
1. 2007 T20 वर्ल्ड कप- किसी ने नहीं सोचा था कि भारत इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन भी कर पाएगा। लेकिन जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारत ने फाइनल में 5 रनों से जीत हासिल कर दुनिया का पहला T20 वर्ल्ड कप जीतने वाला टीम बना।
2.2009 T20 वर्ल्ड कप- वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण इंग्लैंड में खेला गया था। पहले वर्ल्ड कप में भारत के हाथ फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान ने श्रीलंका को इस वर्ल्ड कप में 9 विकेट से हरा दिया और दूसरा T20 वर्ल्ड कप जीता।
3.2010 T20 वर्ल्ड कप- T20 वर्ल्ड कप का तीसरा संस्करण वेस्टइंडीज में खेला गया था |फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट से को हराकर तीसरा वर्ल्ड कप संस्करण अपने नाम किया था।

4.2012 T20 वर्ल्ड कप- श्रीलंका में खेले गए इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने मेजबान श्रीलंका 36 रनों से को हराकर वर्ल्ड कप का चौथा संस्करण अपने नाम किया था।
5.2014 T20 वर्ल्ड कप- 20-20 वर्ल्ड कप का पांचवां संस्करण बांग्लादेश में खेला गया था। जहां श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराकर पहली बार T20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बना था।

6. 2016 T20 वर्ल्ड कप- भारत में खेले गए इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। T20 वर्ल्ड कप का यह छठा संस्करण था। वेस्टइंडीज की टीम ने अंतिम ओवर में 24 रन बनाकर इस मैच को जीता था।
अभी तक वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम है जिसने सबसे ज्यादा दो बार T20 वर्ल्ड कप जीता है ।2021 के वर्ल्ड कप में दो ऐसी टीमों ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई किया है जिसके पास वेस्टइंडीज के इस रिकॉर्ड को बराबरी करने का मौका है। वह टीम इंग्लैंड और पाकिस्तान है।

ट्रेंडिंग वीडियो