1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में नारायण जगदीशन ने लगाया रनों का अंबार, धोनी ने 33 मैचों में नहीं दिया था मौका

आईपीएल ( IPL ) में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के खिलाड़ी नारायण जगदीशन ( Narayan Jagadeesan ) को कप्तान धोनी ने 33 मैचों में खेलने का मौका नहीं दिया था।  

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Jul 30, 2019

 Narayan Jagadeesan

नई दिल्ली। आईपीएल ( IPL ) में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के खिलाड़ी नारायण जगदीशन ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( TPL ) में बल्ले से कोहराम मचा रखा है। डिंडिगुल ड्रैगन्स की ओर से खेलने वाले एन जगदीशन तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( TamilNadu Premier League ) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टूर्नामेंट मेें खेले चार मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ वो 235 रन बना चुके हैं।

वॉट्सएप पर 'गंदी बात' वायरल होने के बाद बैकफुट पर इमाम उल हक, बचाव में आई पीसीबी

जगदीशन का टूर्नामेंट में 117.50 का औसत

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में रनों के मामले में नंबर एक के बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने चार मैचों में 117.50 की औसत से 235 रन ठोके है। ड्रैगन्स के इस धुआंआर बल्लेबाज का इस टूर्नामेंट में 146.87 का स्ट्राइक रेट रहा है। जगदीशन टूर्नामेंट के चार मैचों में 23 चौके और 7 छक्के मार चुके हैं।

धोनी ने आईपीएल के 33 मैचों में नहीं दिया मौका

अपनी निरंरता से क्रिकेट समर्थकों का ध्यान अपनी ओर खिंचने वाले एन जगदीशन किस्मत के उतने धनी नहीं है। सौरव गांगुली की तरह प्रतिभाशाली युवाओं को मौका देने वाले महेंद्र धोनी ने जगदीशन को आईपीएल के 33 मैचों में टीम में खेलने का मौका नहीं दिया। अगर धोनी उन्हें पहले मौका देते तो आज वो क्रिकेट में जाना माना चेहरा होते।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी युवराज सिंह का जलवा बरकरार, फिर खेली धुआंधार पारी

आईपीएल 2018, 2019 में एक भी मैच नहीं खेल पाए

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2018 के लिए नारायण जगदीशन को खरीदा था। आईपीएल की टीम द्वारा खरीदे जाने से वो खुश थे। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा दिन तक बची नहीं रह सकी। बेशक 2018 में चेन्नई ने आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन कप्तान धोनी ने पूरे टूर्नामेंट के एक भी मैच में उनको खेलने का मौका नहीं दिया। आईपीएल 2019 में भी वो चेन्नई टीम का हिस्सा थे। टीम फाइनल तक पहुंची। लेकिन इस बार भी कप्तान धोनी का दिल उनके लिए नहीं पसीजा। टूर्नामेंट के 17 मैचों में से उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।