26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘लोग कहते हैं स्मृति मंधाना बहुत सुंदर है, लेकिन मैं इस बात को नहीं मानती’

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उनके फैंस द्वारा नेशनल क्रश कहा जाता है। जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) स्मृति की खास दोस्तों में से एक हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद से जुड़ी कई जानकारी शेयर करते हुए जमकर मस्ती की है।

2 min read
Google source verification

image

Prabhat sharma

Jan 05, 2022

national_crush_smriti_mandhana_and_jemimah_rodrigues_funny_interview.jpg

Smriti Mandhana

Smriti Mandhana national crush: टीम इंडिया की विस्फोटक बैटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। स्मृति मंधाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है इस बात का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही 5.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। स्मृति मंधाना को उनके फैंस द्वारा नेशनल क्रश भी कहा जाता है। भारतीय महिला टीम में स्मृति मंधाना के खास दोस्तों में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) शामिल हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को अक्सर इंस्टाग्राम पर एकसाथ रील पोस्ट करते हुए देखा जाता है। हालांकि, फॉलोअर्स के मामले में जेमिमा रोड्रिग्स अपनी दोस्त स्मृति मंधाना से काफी पीछे हैं। शायद इसी बात का उन्हें थोड़ा मलाल भी है।

हाल ही में जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना ने एक जाने-माने न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान दिल खोलकर बातचीत की थी। इंटरव्यू में पत्रकार ने जेमिमा रोड्रिग्स से सवाल पूछते हुए कहा, ' स्मृति मंधाना के फॉलोअर्स काफी ज्यादा हैं। जेमिमा इंस्टाग्राम पर स्मृति की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा होती जा रही है तो क्या आपको लगता है कि ये फॉलोअर्स आपको भी मिलने चाहिए थे?'

जेमिमा जिनके इंस्टाग्राम पर केवल 6 लाख के करीब फॉलोअर्स हैं उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'स्मृति मंधाना जिस तरह से इतना अच्छा क्रिकेट खेलती हैं मुझे लगता है इसी वजह से इनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा बढ़ी है। भारत में लोग क्रिकेट के लिए दीवाने हैं। लोग कहते हैं कि स्मृति मंधाना सुंदर है लेकिन, मैं इस बात को नहीं मानती हूं।'

जेमिमा इंस्टाग्राम जैसे ही स्मृति मंधाना की सुंदरता पर बातचीत करती हैं वैसे ही दोनों खिलाड़ी खिलखिला के हंस पड़ते हैं। वहीं स्मृति भी इंटरव्यू के दौरान जेमिमा रोड्रिग्स की जमकर तारीफ करते हुए नजर आती हैं। बता दें कि स्मृति मंधाना की गिनती भारत के सबसे सफल महिला बल्लेबाजों में होती है। वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना के नाम दोहरा शतक भी दर्ज है।