25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रातोंरात चमकी बिहार के युवक की किस्मत, ड्रीम 11 पर महज 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति

बिहार के एक युवक की किस्मत रातोंरात ऐसी चमकी गई है। युवक ने मोबाइल पर Dream 11 नाम के ऐप पर गेम खेला और टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। युवक राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से प्लेइंग ऐप ड्रीम इलेवन पर गेम खेल रहा था। इस बार किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गेम टैली बोर्ड पर नंबर-1 हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं।

2 min read
Google source verification
navada-young-man-became-millionaire-won-rs-one-crore-spending-rs-49-on-dream-11.jpg

रातोंरात चमकी बिहार के युवक की किस्मत, ड्रीम 11 पर महज 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति।

बिहार के नवादा जिले रहने वाले एक युवक की किस्मत रातोंरात ऐसी चमकी की वह करोड़पति बन गया। बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल पर Dream 11 नाम के ऐप पर क्रिकेट गेम खेलता था। इसी ऐप के माध्यम से उसने टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। युवक के खाते में जीत की राशि ट्रांसफर हो गई है और इससे युवक के परिजन फूले नहीं समा रहे हैं। युवक राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से प्लेइंग ऐप ड्रीम इलेवन पर गेम खेल रहा था। उसने बताया कि वह इससे पहले कई बार जीत चुका है, लेकिन की रकम काफी कम रही। लेकिन, इस बार किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि गेम टैली बोर्ड पर नंबर-1 हासिल करते हुए उसने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं।

दरअसल, राजू राम नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र स्थित पिपरा खुर्द गांव का रहने वाला है। राजू ने बताया कि पिछले डेढ़ साल में वह समय-समय पर मामूली राशि जीता जाता था, लेकिन इस बार तो कमाल ही हो गया है। राजू के एक करोड़ जीतने के बाद से परिवार में खुशी का माहौल है। राजू ने बताया कि वह गांव में डीजे का काम करता है। साथ ही दुकान भी करना है।

जानें अब पैसों का क्या करेगा राजू

राजू ने बताया कि जिस वक्त वह ड्रीम 11 गेम खेल रहा था, उस दौरान करीब 35 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे। उसने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से प्लेयर्स को चुनकर टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। जब राजू से पूछा गया कि वह इन पैसों का क्या करेगा तो उसके कहा कि वह अपने डीजे के काम को आगे बढ़ाएगा। राजू को टैक्स की राशि काटकर 70 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े -क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के घर बजी शहनाई, शादी के बंधन में बंधी बेटी

बिहार का युवक पहले भी जीत चुका एक करोड़

बता दें कि राजू से पहले बिहार के आरा का रहने वाला सौरभ कुमार भी ड्रीम-11 का विजेता बना था। सौरभ एक साल से जीत का प्रयास कर रहा था। सौरभ ने बताया कि जब उसने एक करोड़ जीते थे, तब करीब 65 लाख लोग उस गेम को खेल रहे थे। उसी दौरान उसेन ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की टीम बनाई और एक करोड़ रुपये जीते।

यह भी पढ़े - आईपीएल में ऋषभ पंत नहीं खेले तो कौन होगा दिल्ली कैपिटल का कप्तान, ये दो दिग्गज हैं दावेदार