
Neeraj Chopra, World Athletics Continental Tour: पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने जबरदस्त अंदाज़ में वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में आयोजित पॉट इनविटेशनल ट्रैक टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। बुधवार को आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर चैलेंजर सीरीज़ के तहत हुए इस मुकाबले में नीरज ने भाला फेंक प्रतियोगिता में 84.52 मीटर की दूरी तय कर पहला स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता में कुल छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें नीरज ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि एक बार फिर वे 90 मीटर की प्रतिष्ठित दूरी पार करने में पीछे रह गए। नीरज के बाद दक्षिण अफ्रीका के डौव स्मिट 82.44 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस टूर्नामेंट में केवल नीरज और स्मिट ही 80 मीटर की दूरी पार कर सके। तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के ही डंकन रॉबर्टसन रहे, जिन्होंने 71.22 मीटर का प्रयास किया।
इस जीत के साथ नीरज का आत्मविश्वास अब आगामी दोहा डायमंड लीग टूर्नामेंट के लिए और मजबूत हुआ है। डायमंड लीग 16 मई से शुरू होने जा रही है। गौरतलब है कि नीरज ने इससे पहले लुसाने डायमंड लीग में 89.49 मीटर का थ्रो करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया था। उस प्रतियोगिता में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.61 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता था।
वहीं, पेरिस ओलंपिक में नीरज गोल्ड मेडल से चूक गए थे। उन्होंने 89.45 मीटर का थ्रो किया था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
Published on:
17 Apr 2025 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
