
नई दिल्ली : पाकिस्तान की टेलीविजन अभनेत्री सहर शेनवारी ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर जिम्मी नीशाम को ट्वीट कर सरेआम शादी करने और उनके बच्चों की मां बनने का ऑफर दिया था। उनकी फीलिंग्स को ध्यान में रखकर जिम्मी नीशाम ने ट्विटर पर ही उनके प्रपोजल का जवाब दिया है। उन्होंने सीधे-सीधे तो नहीं, लेकिन इशारे-इशारे में इस अभिनेत्री का ऑफर ठुकरा दिया है। लेकिन जिम्मी निशाम का जवाब मिलने से खुशी से फूली न समाई यह अभिनेत्री बौरा गई हैं। उन्होंने भारतीयों पर निशाना साध दिया है।
निशाम का जवाब अपने प्रशंसकों के साथ किया शेयर
जिम्मी नीशाम का जवाब मिलने से सहर शेनवारी इतनी उत्साहित हैं कि उन्होंने इसे अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है। जिम्मी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बाकी सब तो ठीक है, लेकिन कमेंट के आखिरी में जो इमोजी दिए हैं, वह जरूरी नहीं थे। बता दें कि जिम्मी निशाम शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी का नाम एलेक्स मैक्लॉयड स्मिथ है।
भारत पर साधा निशाना
इस अभिनेत्री का ट्वीट जैसे ही वायरल हुआ उन्होंने एक और ट्वीट कर भारत पर निशाना साध दिया। उन्होंने लिखा, जिम्मी नीशाम ने मेरे मैरेज प्रपोजल वाले ट्वीट पर रिप्लाई क्या कर दिया, इंडिया में तो जैसे किसी ने मिर्चियों की बरसात कर दी। जिम्मी को बता रहे हैं कि इससे दूर रहो। ये टेररिस्ट कंट्री की है। जैसे जिम्मी सच में मुझसे शादी करने के लिए तैयार हो गया हो।
Updated on:
31 Aug 2019 04:15 pm
Published on:
31 Aug 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
