26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेहरा के वो पांच स्पैल, जिसने पलट दी थी बाजी

लंबे समय तक टीम इंडिया के हिस्सा रहे नेहरा 01 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।

3 min read
Google source verification
ashish nehra

नेहरा का करियार ग्राफ: 38 साल के नेहरा ने 120 एकदिवसीय मैचों से 157 विकेट लिया है। जबकि 17 टेस्ट में 44 विकेट और 26 टी-20 मैचों से 34 विकेट हासिल किया है।

ashish nehra

इंग्लैंड के खिलाफ 2017: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में नेहरा ने शानदार गेंदबाजी का मुआयना पेश किया था। मैच में इंग्लैंड 145 के स्कोर का पीछा कर रहा था। नेहरा ने शुरूआत में ही इंग्लैंड के दोनों ओपनरों को पवेलियन भेज दिया। दूसरे स्पैलम में खतरनाक बेन स्टोक्स को आउट कर मुकाबला भारत के तरफ कर दिया। भारत मैच को जीत कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर सकी थी।

ashish nehra

श्रीलंका के खिलाफ 2005: मैच में श्री लंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बल्लेबाजों के लिए माकूल इस पिच पर गेंदबाज विकेट के लिए तरस रहे थे। इसके बावजूद नेहरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किया। नेहरा अकेले ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने वन डे में दो बार 6 विकेट लिए हैं।

ashish nehra

पाकिस्तान के खिलाफ 2011: नेहरा जहीर खान के साथ भारत के मेन बॉलर बन चुके थे। पाकिस्तान 260 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। मुकाबले में नेहरा को शुरू में विकेट नहीं मिला। लेकिन नेहरा की बेहतरीन गेंदबाजी ने रन गति पर वह अंकुश लगाए रखा। नेहरा ने इस मैच में 10 ओवरों में 33 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया था।

ashish nehra

जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001: ये वो दौर था, जब भारतीय टीम पिछले 15 साल से विदेशी जमीन पर कोई सीरीज नहीं जीत पाई थी। नेहरा का यह पहला विदेशी दौरा था। मैच में नेहरा ने पांच विकेट हासिल कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ कर रख दिया था। नेहरा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत यह मैच जीत गया।

ashish nehra

इंग्लैंड के खिलाफ 2003: मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए थे। अपने घरेलु मैदान पर खेल रही इंग्लैंड के लिए यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। लेकिन मैच में नेहरा की शानदार गेंदबाजी ने पासा पलट कर रख दिया था। नेहरा ने इस मैच में 63 रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किया था।