10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आईसीसी ने नेपाल को दी मेजबानी, महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर होस्ट करेगा भारत का पड़ोसी

मेजबान नेपाल और थाईलैंड ने एशिया क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन के जरिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि यूएसए, अमेरिका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Nepal Will Host Womens T20 World Cup 2026 Qualifiers (Photo- IANS)

Nepal Will Host Womens T20 World Cup 2026 Qualifiers (Photo- IANS)

नेपाल को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर की मेजबानी मिली है। यह टूर्नामेंट अगले साल 12 जनवरी से 2 फरवरी के बीच खेला जाएगा। काठमांडु से सटे लोअर मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम और अपर मुलपानी क्रिकेट स्टेडियम में 21 दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट में 10 टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के चार प्रतिष्ठित स्थानों के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी।

यह क्वालीफायर मुकाबला बेहद अहम होगा, जहां टीमों को प्रतिष्ठित मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने का मौका मिलेगा। बांग्लादेश और आयरलैंड ने पहले ही आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के चलते क्वालीफायर में सीधा प्रवेश हासिल कर लिया है। मेजबान नेपाल और थाईलैंड ने एशिया क्षेत्रीय क्वालिफिकेशन के जरिए अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि यूएसए, अमेरिका क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा। शेष पांच स्थान अफ्रीका, यूरोप और ईस्ट एशिया-पैसिफिक की क्षेत्रीय प्रतियोगिताएं खत्म होने के बाद तय होंगे।

नेपाल के लिए बड़ी उपलब्धि

नेपाल का वैश्विक महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करना इस क्षेत्र में खेल के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह कदम दक्षिण एशिया में महिला क्रिकेट के प्रति रुचि और समर्थन को जन्म देने की उम्मीद जगाता है। इस बीच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 का 10वां संस्करण 12 जून से 5 जुलाई तक आयोजित होगा।

इस टूर्नामेंट में 24 दिनों में 33 मुकाबले खेले जाएंगे। यह आयोजन इंग्लैंड और वेल्स के 7 ऐतिहासिक स्टेडियम में होगा, जिनमें ओल्ड ट्रैफर्ड, हेडिंग्ले, हैम्पशायर बाउल और ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड शामिल हैं। महिला टी20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट का फाइनल ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जो टूर्नामेंट का शानदार समापन होगा।