
demo pic : ani
England vs Netherlands, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 40वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेन स्टोक्स के तूफानी शतक के बाद स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद और मोइन अली की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड तीन स्थान ऊपर खिसक कर अंक तालिका में 7वे नंबर पर आ गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 339 रन बनाए। उसके लिए दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स ने 108 रन बनाए। उन्होंने 84 गेंद की पारी में छह चौके और छह सिक्स लगाए। अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे स्टोक्स का वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहला शतक है। डेविड मलान ने 87 और क्रिस वोक्स ने 51 रन बनाए। जो रूट ने 28, जॉनी बेयरस्टो ने 15 और हैरी ब्रूक ने 11 रन बनाए। डेविड विली छह, जोस बटलर पांच और मोईन अली चार रन ही बना सके। नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने तीन विकेट लिए।
इसके जावाब में नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवर में मात्र 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डच टीम के लिए तेजा निदामानु ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर तीन सिक्स और दो चौके की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। निदामानु के अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 42 गेंद पर एक सिक्स और तीन चौके के मदद से 38 और 49 गेंद पर तीन चौके और एक सिक्स की मदद से 33 रन बनाए।
इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज वेस्ले बर्रेसी ने 62 गेंद पर एक सिक्स और तीन चौके की मदद 37 रन बनाए। स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद और मोइन अली ने तीन -तीन विकेट लिए। डेविड विली ने दो विकेट और क्रिस वोक्स ने एक विकेट झटका। इस हार के साथ नीदरलैंड वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली चौथी टीम बन गई।
Updated on:
04 Jul 2025 05:18 pm
Published on:
08 Nov 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
