भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस आर्टिकल में जानिए कि कितनी संपत्ति के मालिक हैं हरभजन सिंह
भारतीय दिग्गज क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज 42 साल के हो गए हैं। क्रिकेट फैंस अक्सर उन्हें भज्जी के नाम से जानते हैं। 3 जुलाई 1980 को पंजाब के जालंधर में जन्मे हरभजन सिंह के घर का नाम सोनू था। उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया और टेस्ट में भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज बन कर उभरे। उन्होंने भारत के लिए सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक चटकाई है। इसके अलावा वह कितनी संपत्ति के मालिक हैं, आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में वह विश्व में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। हरभजन सिंह ने 132 टेस्ट मैच खेलते हुए कुल 417 विकेट चटकाए हैं। वहीं हरभजन सिंह की संपत्ति की बात करें तो 2021 मीडिया खबरों के अनुसार वह 9 मिलियन यानी 65 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है लेकिन साल 2021 में उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके बाद वह राजनीति में सक्रिय हैं और आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से राज्यसभा सांसद भी हैं।
यह भी पढ़ें - Happy Birthday Harbhajan Singh: भारत का पहला गेंदबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में चटकाई हैट्रिक
संन्यास लेने से पहले वह प्रति वर्ष लगभग 6 करोड रुपए क्रिकेट खेल के कमा लेते थे। इसके अलावा वह साल में लगभग एक करोड रुपए विज्ञापन आदि से भी कमा लेते थे। वहीं हरभजन सिंह लग्जरी कारों के भी शौकीन है उनके पास बीएमडब्ल्यू x6, मर्सिडीज जीएलए 350 रोल्स रॉयस फैंटम, स्कोडा फेबिया और विटारा ब्रेजा जैसी गाड़ी उनके पास मौजूद है। इसके अलावा हरभजन सिंह के पास पंजाब के जालंधर में 6 करोड़ रुपए का लग्जरी हाउस भी मौजूद है।
गौरतलब है कि हरभजन सिंह को रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के चलते राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिला। उन्होंने टेस्ट डेब्यू 25 मार्च 1998 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया, इसी साल उन्हें 17 अप्रैल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिला। जबकि T20 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में डेब्यू किया, हरभजन के नाम टेस्ट में 417 वनडे में 269 में 25 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें - Jasprit Bumrah की तूफानी पारी पर Ravi Shastri ने कही दिल छू लेने वाली बात