
पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को बुरी तरह हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
वेलिंगटन : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 80 रन से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने ओपनर टिम सीफर्ट (84 रन) के धूम-धड़ाके वाले अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पूरी टीम इंडिया मात्र 139 रन पर ऑल आउट हो गई। यह न्यूजीलैंड की भारत पर रन के लिहाज से सबसे सबसे बड़ी टी-20 जीत है।
भारत की शुरुआत रही खराब
भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में तुरत पहला झटका तब लग गया, जब कप्तान रोहित महज 1 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद कैच आउट होकर पर चलते बने। दूसरे छोर से शिखर धवन ने विजय शंकर के साथ पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की एक शानदार गेंद पर वह भी बोल्ड हो गए। धवन ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए। इसके बाद रिषभ पंत भी महज 4 रन बनाकर सेंटनर की की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद सेंटनर ने ऑलराउंडर विजय शंकर (27 रन) को भी कैच आउट करा दिया। दिनेश कार्तिक भी सीमा रेखा पर कैच थमा कर आउट हो गए। इसी ओवर में हार्दिक पांड्या भी पैवेलियन लौट गए। एक छोर से महेंद्र सिंह धोनी (39 रन) हालांकि जमे रहे, लेकिन आस्किंग रेट इतना बढ़ गया था कि भारत जीत से काफी दूर जा चुकी थी।
न्यूजीलैंड ने बनाए 219 रन
सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह किवी टीम का खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था। सीफर्ट को टी-20 विशेषज्ञ कोलिन मुनरो (34) और कप्तान केन विलियम्स (34) का अच्छा साथ मिला। सीफर्ट और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी को क्रुणाल पांड्या ने विजय शंकर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। इसके बावजूद किवीज की रन गति पर अंकुश नहीं लगा। तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सीफर्ट कप्तान केन विलियम्सन के साथ स्कोर को 134 रन तक ले गए। इसके बाद वह खलील अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। अपनी 43 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और छह छक्के मारे।
डेरिल मिशेल के लिए डेब्यू मैच अच्छा नहीं रहा। वह सिर्फ आठ रन ही बना सके। अंत में रॉस टेलर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए, लेकिन स्कॉट कुगेलेजिन आखिरी ओवरों में महज सात गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को टी-20 के उसके सर्वोच्च स्कोर तक ले गए।
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली, लेकिन सभी गेंदबाज काफी महंगे रहे। इनमें से कोई भी रन गति पर अंकुश लगाने में सक्षम नहीं हुआ।
ये रही दोनों टीमें
बुधवार को खेले गए मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली, जबकि क्रुणाल पांड्या जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। युवा बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम में चुना गया है। वहीं भारत ने इस मैच में तीन हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर, हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ उतरा। केदार जाधव को टीम में जगह नहीं मिली है। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने डेब्यू किया।
दोनों टीमें :
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कॉलिन मुनरो, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कगलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्यूसन।
Updated on:
06 Feb 2019 05:30 pm
Published on:
06 Feb 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
