25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nz vs WI : टेलर, ग्रैंडहोमे के दम पर मजबूत न्यूजीलैंड

ग्रैंडहोमे ने ब्लंडल के साथ मिलकर 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को 429 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Dec 02, 2017

Taylor, Strong New Zealand on the Grand Haeme

वेलिंग्टन। कोलिन डी ग्रैंडहोमे (105) के शतक और रॉस टेलर (93) की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 447 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। टीम की ओर से ट्रैंट बाउल्ट (2) और टॉम ब्लंडल (57) नाबाद हैं। इस स्कोर के आधार पर न्यूजीलैंड ने 313 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। नील वेग्नर के सात विकेट के दम पर शुक्रवार को वेस्टइंडीज की पहली पारी 134 रनों पर समेटने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 85 रन बना लिए थे। शनिवार को इस स्कोर से आगे खेलने उतरी जीत रावल (42) और टेलर ने 41 रन जोड़कर टीम को 109 के स्कोर पर पहुंचाया। इसी स्कोर पर रावल को कैमरन रोच ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

निकोल्स का अर्धशतक
रावल के आउट होने के बाद टेलर का साथ देने आए हैनरी निकोल्स (67) ने चौथे विकेट के लिए 127 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर न्यूजीलैंड को 236 के स्कोर तक पहुंचाया। रोच ने रॉस टेलर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद निकोल्स भी ज्यादा देर तक मैदान पर नहीं टिक पाए और पैट कमिंस की गेंद पर गेब्रियल के हाथों लपके गए। मिशेल सेंटनर (17) को भी कमिंस ने बोल्ड कर जल्द ही पवेलियन भेज दिया।

न्यूज़ीलैंड 400 पर
मिशेल सेंटनर (17) को भी कमिंस ने बोल्ड कर जल्द ही पवेलियन भेज दिया। ग्रैंडहोमे ने ब्लंडल के साथ मिलकर 148 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को 429 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसी स्कोर पर ग्रैंडहोमे को चेस ने आउट किया। इसके बाद आए नील वागनर (3) और मैट हैनरी (4) भी जल्द आउट हो गए। ग्रैंडहोमे ने इस बीच, अपने टेस्ट करियर का पहला शतक भी लगाया। ब्लंडल और बाउल्ट ने 10वें विकेट के लिए पांच रन जोड़े हैं। दोनों नाबाद हैं।