25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में ही होगा IPL का अगला संस्करण,IPL 2022 में दो नयी टीमें लेंगी हिस्सा

कोविड के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही इंडिया से दुबई शिफ्ट करना पड़ा था, जहा दूसरा फेज खेला गया। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है की आईपीएल का अगला संस्करण भारत में खेला जाएगा ।आईपीएल 2022 में दो नई टीमें जुड़ जाएंगी, जिससे इस टूर्नामेंट का रोमांच और बढ़ जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Shahi

Nov 20, 2021

ipl-2022.jpg

IPL 2022

बीसीसीआई सचिव जाए शाह ने कंफर्म किया कि आईपीएल का अगला संस्करण का आयोजन भारत में ही होगा कोविड-19 के कारण 2021 आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था, इसके बाद बचे हुए मैचों का आयोजन दुबई में कराया गया। हालांकि यह भी आयोजन बेहद सफल रहा। लेकिन आईपीएल का आयोजन देश में हो यही सभी भारतीय चाहते हैं। जय शाह ने कहा अगले संस्करण से दो नई टीमें जुड़ेंगी ,कुछ ही दिन में मेगा ऑक्शन होने वाला है। हर टीम में कुछ नए खिलाड़ी जुड़ेंगे ,कुछ को पुराने टीम से अलग होना पड़ेगा ।नए समीकरण को देखना काफी दिलचस्प होगा। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आयोजित प्रोग्राम में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बात कही।

IPL 2022 में दो नयी टीम शामिल

आईपीएल 2022 में आठ टीमों के बदले 10 टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। बीसीसीआई द्वारा लखनऊ फ्रेंचाइजी और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को शामिल किया गया है ।संजीव गोयनका की आरपीएससी ग्रुप में 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया ।जबकि सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया। बीसीसीआई को दो नई टीमों के लिए इतनी बड़ी रकम की बोली लगने की उम्मीद नहीं थी।