
India vs West Indies 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में एक बार फिर करेबियाई टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 2 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार है जब वेस्ट इंडीज ने भारत को एक के बाद एक लगातार दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबले हराए हैं।
इस मैच में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पूरन ने छह चौके और छह सिक्स की मदद से 40 गेंद में 67 रन की पारी खेली और अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाई।
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। भारत के लिए तिलक वर्मा ने अर्धशातक लगाते हुए 41 गेंद में 51 रन की पारी खेली। वेस्ट इंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड,अकील हुसेन और अल्जारी जोसेफ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो -दो विकेट झटके।
जवाब में मेजबान टीम ने 18.5 ओवर में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेस्ट इंडीज के लिए पूरन के अलावा रोवमन पॉवेल 19 गेंद में 21 रन, शिमरन हेटमायर ने 22 गेंद में 22 रन और अकीला हुसेन ने 10 गेंद पर नाबाद 16 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीन, युजवेन्द्र चहल ने दो, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह ने एक- एक विकेट झटके।
Updated on:
07 Aug 2023 06:36 am
Published on:
06 Aug 2023 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
