25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकेश राहुल और निधी अग्रवाल के अफेयर की अफवाह झूठी, निधी ने राहुल को कहा भाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस निधी अग्रवाल और क्रिकेटर केएल राहुल के बीच अफेयर की अफवाह पर अब निधी अग्रवाल ने विराम लगा दिया है।

1 minute read
Google source verification
kl rahul

लोकेश राहुल और निधी अग्रवाल के अफेयर की अफवाह झूठी, निधी ने राहुल को कहा भाई

नई दिल्ली। आईपीएल -11 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल इन दिनों इंग्लैंड में है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच संपन्न हुए टी-20 और वन डे सीरीज में वो भारतीय दल में शामिल थे। इस दौरे पर राहुल को ज्यादा मौका तो नहीं मिला, लेकिन टी-20 सीरीज के दौरान राहुल ने शतक लगाते हुए अपने फॉर्म की एक झलक दिखा दी थी। आईपीएल समाप्त होने के बाद केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस निधी अग्रवाल को डेट पर ले जाने के कारण सुर्खियों में थे। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग यह कयास लगा रहे थे कि अनुष्का शर्मा के बाद अब बॉलीवुड से अब अगली भाभी के रूप में निधी अग्रवाल टीम इंडिया में आएगी। हालांकि बाद में राहुल ने निधी के साथ अफेयर की खबरों को अफवाह बताया था।

अब इस अफवाह पर लगा विराम-
राहुल और निधी के साथ अफेयर की अफवाह अब खत्म हो गई है। खुद निधी अग्रवाल ने के एल राहुल को भाई कहा है। निधी ने सोशल मीडिया पर के एल राहुल को भाई कहा है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे सीरीज के दूसरे मैच में राहुल को चियर करने के लिए निधी मैदान में मौजूद थी। हालांकि निधी की मौजूदगी के बाद भी टीम इंडिया को लीड्स में खेले गए इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

सोशल मीडिया पर किया कमेंट-
इस मैच में निधि अग्रवाल ने मैदान पर केएल राहुल के फिल्डिंग की एक एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस तस्वीर के साथ निधी ने कैप्शन में राहुल को भाई लिखा। निधी ने कैप्शन देते हुए लिखा कि ‘ऑल दि बेस्ट ब्रो’ हम दोनों को लेकर सभी अफवाह खत्म। हालांकि इसके बाद निधी अग्रवाल के इस पोस्ट पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आए।