23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये भारतीय दिग्गज है IPL 2024 का बेस्ट फिनिशर, इनके सामने दूर-दूर नहीं टिकते धोनी

आईपीएल 2024 के बेस्ट फिनिशरों की लिस्ट पर नज़र डाली जाये तो सबसे पहला नाम कार्तिक का आता है। फ़्बेस्त फिनिशर के नाम से मशहूर धोनी इस लिस्ट में दूर- दूर तक कहीं नहीं हैं। इस सीजन 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नज़र डाली जाये तो कार्तिक का नाम सबसे ऊपर है।

2 min read
Google source verification
dhoni_karthik_.jpg

Dinesh Karthik, RCB, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अबतक बेहद खराब प्रदर्शन किया हो। लेकिन उनके विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। कार्तिक निचले क्रम में जमकर रन बना रहे हैं, उनके पास खेलने के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता, लेकिन उन्हें जितना भी वक्त मिलता है वो ताबड़तोड़ पारी खेल आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं।

आईपीएल 2024 के बेस्ट फिनिशरों की लिस्ट पर नज़र डाली जाये तो सबसे पहला नाम दिनेश कार्तिक का आता है। फ़्बेस्त फिनिशर के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में दूर- दूर तक कहीं नहीं हैं। आईपीएल 2024 में 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर नज़र डाली जाये तो कार्तिक का नाम सबसे ऊपर है।

कार्तिक ने अबतक खेले गए छह मैचों की पांच पारियों में 71.50 की बेहतरीन औसत और 190.67 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बनाए हैं। इस दौरान कार्तिक ने 16 से 20 ओवर के बीच 130 रन ठोके हैं। इस लीस्त में दूसरा नाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का है। क्लासेन ने 16 से 20 ओवर के बीच 108 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस (MI) के टिम डेविड और गुजरात टाइटन्स (GT) के राहुल तेवतिया हैं। दोनों ने 16 से 20 ओवर के बीच 99- 99 रन बनाए हैं।

जब भी टी20 वर्ल्ड कप का साल आता है कार्तिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने लगते हैं। अगर वे इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बतौर विकेट कीपर चुना जा सकता है। कार्तिक का इस सीजन बेस्ट स्कोर नाबाद 53 रन रहा है। कार्तिक ने इस सीजन में अब तक खेले 6 मैचों की 5 पारियों में 38, 28, 20, 4 और 53* रन बनाए हैं।