
ब्रिस्टल। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में मंगलवार को श्रीलंका का मुकाबला बांग्लादेश से है। वैसे तो हालिया प्रदर्शन को देखा जाए तो श्रीलंका की टीम बांग्लादेश के सामने भी कमजोर नजर आती है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं। इस मैच से पहले श्रीलंका की टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप चोट की वजह से आज का मैच नहीं खेल पाएंगे।
चोट ठीक होने में लग सकता है एक हफ्ते का समय
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) के अनुसार, रविवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान नुवान प्रदीप के हाथ में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि नुवान के हाथ की छोटी उंगली में कट आया है और उन्हें इस चोट से उबरने में एक सप्ताह का समय लग सकता है।
इस तरह नुवान को लगी चोट
आपको बता दें कि जिस वक्त नुवान को चोट लगी, उस समय वो नेट्स पर कुशल परेरा को गेंदबाजी कर रहे थे। तभी परेरा के शॉट से गेंद उनके सिर पर लगने वाली थी और उन्होंने बचाव में अपने हाथ को आगे कर लिया। उनके हाथ में चोट लग गई। टीम के प्रबंधक असान्था डी मेल ने कहा, “नुवान का अस्पताल में इलाज किया गया और डॉक्टरों ने चोटिल हुई उंगली पर टांके लगाए हैं। उन्हें एंटिबायोटिक भी दिए गए हैं।”
अफगानिस्तान के खिलाफ लिए थे चार विकेट
आपको बता दें कि नुवान का चोटिल होना श्रीलंकाई गेंदबाजी डिपार्टमेंट के लिए बहुत बड़ा झटका है। नुवान ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 31 रन देकर चार विकेट झटके थे। अगर नुवान विश्वकप से बाहर हो जाते हैं और उनकी जगह टीम में कासुन रजीथा को शामिल किया जा सकता है।
श्रीलंका से के सामने बांग्लादेश की बड़ी चुनौती
आपको बता दें कि श्रीलंका के सामने बांग्लादेश बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। बांग्लादेश की टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर इस विश्व कप में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया था। वहीं पिछले मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को मात देकर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की थी।
Published on:
11 Jun 2019 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
