scriptNZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड की आंधी में न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट, वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन गिरे 15 विकेट | nz vs eng 2nd test ben stokes and co takes 5 wickets in just 86 runs in wellington test harry brook kane williamson | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड की आंधी में न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट, वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन गिरे 15 विकेट

NZ vs ENG 2nd Test: वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, जहां कुल 15 विकेट गिरे।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 08:51 pm

Vivek Kumar Singh

NZ vs ENG 2nd Test

NZ vs ENG 2nd Test

NZ vs ENG 2nd Test: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में शामिल न्यूजीलैंड की उम्मीदें अब धुंधली होती जा रही हैं। वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की तूफानी गेंदबाजी के सामने आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टॉम ब्लंडेल 7 रन बनाकर नाबाद थे तो विलियम औरोर्की का खाता खुलना बाकी था। इंग्लैंड ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए, जिसमें हैरी ब्रुक का शानदार शतक शामिल था। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड अभी भी 194 रन पीछे है।
वेलिंगटन में पहले दिन 15 विकेट गिरे, जिसमें से 10 इंग्लैंड और 5 न्यूजीलैंड के विकेट शामिल हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड ने बोर्ड पर 280 रन टांग दिए हैं और अभी भी उनके पास 194 रन हैं। न्यूजीलैंड अगर यह टेस्ट भी हार जाती है तो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। जिसके बाद रेस में सिर्फ श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत बच जाएंगे। इंग्लैंड को पहली सफलता गस एटकिंसन ने दिलाई, जिसने डेवोन कॉनवे को 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

रचिन-डेरिल सस्ते में हुए आउट

इसके बाद बेन स्टोक्स ने कप्तान टॉम लैथम को आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। रचिन रविंद्र 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन केन विलियमसन ने डटकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की तूफान को शानदार तरीके से टालने की कोशिश की। हालांकि ब्रायडन कार्स की एक गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया और वह विकेटकीपर ऑली पोप को कैच देकर पवेलियन लौट गए। डेरिल मिचेल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और न्यूजीलैंड ने 79 पर अपनी आधी टीम गंवा दी।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड की आंधी में न्यूजीलैंड की आधी टीम आउट, वेलिंगटन टेस्ट के पहले दिन गिरे 15 विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो