वेलिंगटन में पहले दिन 15 विकेट गिरे, जिसमें से 10 इंग्लैंड और 5 न्यूजीलैंड के विकेट शामिल हैं। इसके बावजूद इंग्लैंड का पलड़ा भारी है। इंग्लैंड ने बोर्ड पर 280 रन टांग दिए हैं और अभी भी उनके पास 194 रन हैं। न्यूजीलैंड अगर यह टेस्ट भी हार जाती है तो उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो जाएगी। जिसके बाद रेस में सिर्फ श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत बच जाएंगे। इंग्लैंड को पहली सफलता गस एटकिंसन ने दिलाई, जिसने डेवोन कॉनवे को 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।
रचिन-डेरिल सस्ते में हुए आउट
इसके बाद बेन स्टोक्स ने कप्तान टॉम लैथम को आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। रचिन रविंद्र 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन केन विलियमसन ने डटकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की तूफान को शानदार तरीके से टालने की कोशिश की। हालांकि ब्रायडन कार्स की एक गेंद ने उनकी पारी का अंत कर दिया और वह विकेटकीपर ऑली पोप को कैच देकर पवेलियन लौट गए। डेरिल मिचेल भी सस्ते में पवेलियन लौट गए और न्यूजीलैंड ने 79 पर अपनी आधी टीम गंवा दी।