
न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के मैच के दौरान सिडनी में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी।
NZ vs PAK Semi Final Weather and Pich Report : न्यूजीलैंड ने अपने ग्रुप में टॉप पर रहते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। जबकि पाकिस्तान की टीम अपनी किस्मत के बल पर अंतिम चार में जगह बना सकी है। बुधवार 9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आज आमने-सामने होंगी। इस विश्व कप में बारिश के चलते भी कई मैच रद्द हुए हैं। ऐसे में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान सिडनी का मौसम कैसा रहेगा, यह जानने के लिए लोग उत्सुक होंगे। फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आखिरकार सिडनी में बारिश की क्या स्थिति है और क्या मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना है? आइये आपको बताते हैं कि आज सिडनी में मौसम कैसा रहेगा और पिच कैसा व्यवहार करेगी।
सिडनी के मौसम की बात की जाए तो बुधवार को तापमान 21 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश की भी 20 प्रतिशत संभावना जताई है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में सिडनी के मैदान पर दो मैच खेली है और दोनों में ही एकतरफा जीत हासिल की है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने बारिश बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 35 रन से हराया था।
बिना खेले भी फाइनल में पहुंच सकता है न्यूजीलैंड
सेमीफाइनल या फिर फाइनल मैच के दौरान बारिश होती भी है तो उसके लिए पहले से रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में रिजर्व डे के दिन मैच कराया जा सकता है। वहीं अगर बारिश की वजह से रिजर्व डे के दिन भी खेल नहीं होता है तो ऐसे में टॉप पर रहने वाली टीम को लाभ मिलेगा। यानी न्यूजीलैंड बिना खेले ही फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
यह भी पढ़े - सेमीफाइनल में कप्तानों की अग्निपरीक्षा, वर्ल्ड कप में अभी तक फ्लॉप रहे ये दिग्गज
सिडनी पिच रिपोर्ट
बता दें कि सिडनी में पिछले कुछ मैचों को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। यहां एक बड़ा स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है और पहले खेलने वाली टीम की नज़रें 180 से ऊपर के स्कोर पर रहेगी। सिडनी की पिच की बात की जाए तो शुरुआत में यह बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
यह भी पढ़े -भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान एडिलेड में छाए रहेंगे बादल
Published on:
09 Nov 2022 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
