Adelaide Weather : भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान एडिलेड छाए रहेंगे बादल, बारिश को लेकर हुई ये भविष्यवाणी
नई दिल्लीPublished: Nov 08, 2022 04:06:51 pm
IND vs ENG Semi final T20 World Cup 2022 : भारत के साथ ही इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। 10 नवंबर को एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस विश्व कप में बारिश के चलते भी कई मैच रद्द हुए हैं। जानिए भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दिन एडिलेड का मौसम कैसा रहेगा?


भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दिन एडिलेड छाए रहेंगे बादल।
India vs England Semi Final Weather Report : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। भारत के साथ ही इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इनमें से दो टीमों के बीच 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और वर्ल्ड चैंपियन कौन होगा यह पता चल जाएगा। इससे पहले 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तो 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद विश्व विजेता की तस्वीर कुछ साफ हो जाएगी। इस विश्व कप में बारिश के चलते भी कई मैच रद्द हुए हैं। ऐसे में भारत-इंग्लैंड के सेमीफाइनल मैच के दिन मौसम कैसा रहेगा, यह जाने के लिए लोग उत्सुक होंगे।