5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PCB के सामने नहीं झुका BCCI, आपत्ति जताने के बाद भी ले लिया ये बड़ा फैसला

ODI World Cup 2023 Schedule : पीसीबी की अहमदाबाद में मैच नहीं खेलने की मांग को दरकिनार करते हुए बीसीसीआई ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ड्राफ्ट भारत और पाकिस्‍तान का मैच 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में कराने का फैसला ले लिया है।

2 min read
Google source verification
odi-world-cup-2023-schedule-team-india-schedule-ind-vs-pak-ahmedabad-15th-october.jpg

PCB के सामने नहीं झुका BCCI, आपत्ति जताने के बाद भी ले लिया ये बड़ा फैसला।

ODI World Cup 2023 Schedule : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ड्राफ्ट आईसीसी को भेज दिया गया है। इस शेड्यूल के मुताबिक, विश्‍व कप का सबसे बड़ा ब्‍लॉकबस्‍टर मुकाबला यानी भारत और पाकिस्‍तान का मैच 15 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। गौर करने वाली बात ये है कि आईसीसी के सामने पीसीबी ने अहमदाबाद में मैच नहीं खेलने की मांग रखी थी। बीसीसीआई ने पीसीबी और आईसीसी को नजरअंदाज करते हुए भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला अहमदाबाद में कराने का फैसला किया है।

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास! अचानक खबर मिलने से फैंस निराश

[typography_font:14pt;" >
बता दें कि पिछले दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर गए आईसीसी के सीईओ ज्यॉफ अलर्डाइस के सामने पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने मांग की थी कि वह नहीं चाहते कि पाकिस्तान की टीम के फाइनल जैसे नॉकआउट मैचों को छोड़कर अन्य कोई मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जाए। सेठी ने आईसीसी से कहा था कि अगर पाकिस्तान की सरकार टीम को भारत के दौरे के लिए अनुमति देती है तो वह चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता में खेलने को तैयार हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शेड्यूल

08 अक्टूबर - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)

11 अक्टूबर - भारत बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली)

15 अक्टूबर - भारत बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)

19 अक्टूबर - भारत बनाम बांग्लादेश (पुणे)

22 अक्टूबर - भारत बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला)

29 अक्टूबर - भारत बनाम इंग्लैंड (लखनऊ)

02 नवंबर - भारत बनाम क्वालिफायर (मुंबई)

05 नवंबर - भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता)

11 नवंबर - भारत बनाम क्वालिफायर (बेंगलुरु)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्‍तान का शेड्यूल

06 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम क्वालीफायर

12 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम क्वालीफायर

15 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम भारत

20 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम ऑस्‍ट्रेलिया

23 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम अफगानिस्‍तान

27 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम दक्षिण अफ्रीका

31 अक्टूबर - पाकि‍स्‍तान बनाम बांग्‍लादेश

05 नवंबर - पाकि‍स्‍तान बनाम न्‍यूजीलैंड

12 नवंबर - पाकि‍स्‍तान बनाम इंग्‍लैंड

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को थर्ड अंपायर के फैसले का विरोध करने पर ICC ने दी ये सजा