30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs AUS 3rd T20 Pitch Report: ओल्ड ट्रैफर्ड में कहर बरपाएंगे इंग्लैंड के गेंदबाज या बल्लेबाजों की होगी बल्ले बल्ले?

ENG vs AUS 3rd T20 Pitch Report: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। इस मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाज का दबदबा देखने को मिलता है।

2 min read
Google source verification
ENG vs AUS 3rd T20 Pitch Report: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। इस मैदान पर इंग्लैंड के गेंदबाज का दबदबा देखने को मिलता है।

ENG vs AUS 3rd T20, Old Trafford Pitch Report: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में ट्रेविस हेड की आंधी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो दूसरे मुकाबले में लियम लिविंगस्टन ने इंग्लैंड को न सिर्फ जीत दिलाई, बल्कि सीरीज में बराबरी दिला दी। अब तीसरे मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, सीरीज उसके नाम होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चोटिल गेंदबाजों परेशान है तो इंग्लैंड की भी हालत कुछ ऐसी है। ओल्ड ट्रेफर्ड में गेंदबाजों की तूती बोलती है और दोनों टीमों के मुख्य गेंदबाज इस समय टीम से बाहर हैं या रेस्ट में हैं।

Old Trafford की पिच रिपोर्ट यहां पढ़ें

मैलचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड शानदार क्रिकेट मैच के लिए जाना जाता है लेकिन यहां शुरुआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है और सामने वाली टीम ने धैर्य नहीं दिखाया तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यहां अब तक 13 मैच खेले गए हैं और 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 6 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। यहां अब तक 3 मैचों का नजीता नहीं निकल सका है।

मैनचेस्टर की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 154 रन है तो दूसरी पारी में 127 रन तक बन पाते हैं। यहां इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 199 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो ओल्ड ट्रैफर्ड का सबसे बड़ा स्कोर है। न्यूजीलैंड की टीम यहां पिछले साल सिर्फ 103 रन पर ढेर हो गई थी, जो मैदान का सबसे लोवेस्ट स्कोर है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ ही 199 रन के लक्ष्य को हासिल कर सबसे बड़े चेज का रिकॉर्ड बनाया था। इस स्टेडियम में 19 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया मारेगी बाजी या इंग्लैंड जीतेगी सीरीज? जानें भारत में कब और कहां देखें लाइव

Story Loader