
ENG vs AUS 3rd T20 Live Channel Details: दुनिया की दो दिग्गज टीमों के बीच टी20 सीरीज खेला जा रहा है। अब तक खेले गए दो मैचों में अलग अलग नतीजे देखने को मिले हैं। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों के एक एक खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जो विरोधियों पर भारी पड़े हैं। पहले मैच में ट्रेविस हेड ने कंगारुओं को जीत दिलाई तो दूसरे मैच में लियम लिविंगस्टन ने मेजबानों में सीरीज में बराबरी हासिल करने में मदद की। अब तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यह सीरीज का आखिरी मैच है, ऐसे में फाइनल टी20 जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा करेगी। इस मुकाबले को भारत में टीवी और ऑनलाइन लाइव देखा जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। यहां अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शाम 6.30 बजे से शुरू होगा लेकिन भारतीय समयानुसार यह मैच रात 11 बजे से लाइव देखा जा सकेगा। इस मैच के लिए टॉस 30 मिनट पहले होगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच की टक्कर को भारत में वेबसाइट और ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठाया जा सकेगा। तीसरे और आखिरी मुकाबले को सोनी लिव और फैनकोड के ऐप और वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज के तीसरे मैच को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देखा जा सकता है। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा।
Published on:
14 Sept 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
