
Sachin Tendulkar, Virender Sehwag & Sourav Ganguly
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने टीम को नई उँचाईयों तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी। कप्तानी के साथ बल्लेबाज़ी में भी भारत के लिए कमाल करने वाले गांगुली, जिन्हें लोग प्यार से दादा भी कहते हैं, ने हाल ही में कुछ दिलचस्प सवालों के दिलचस्प जवाब दिए। इनमें उन्होंने भारतीय टीम में अपने साथ रहे पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ों सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) के बारे में भी बात की।
किसके साथ ओपनिंग करना था ज़्यादा पसंद?
गांगुली ने सचिन और सहवाग दोनों के ही साथ ओपनिंग की है। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया कि उन्हें किस बल्लेबाज़ के साथ ओपनिंग करना ज़्यादा पसंद था, तो गांगुली ने जवाब देते हुए कहा, "सचिन सबसे समझदार खिलाड़ी थे। उन्होंने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनने और मेरे खेल के स्तर को ऊपर उठाने के लिए भी प्रेरित किया। ऐसे में सचिन के साथ ओपनिंग करने में मुझे ज़्यादा मज़ा आता था।"
सचिन को बताया स्पेशल
गांगुली से जब यह सवाल किया गया कि वह किस खिलाड़ी की सबसे ज़्यादा इज़्ज़त करते है तो उन्होंने ज़वाब दिया, "सचिन की। हम कई साल साथ खेले और मैंने उन्हें करीब से देखा है। एक बार खेलते समय उनकी पसलियों में बॉल लग गई थी। उन्होंने बिलकुल भी हंगामा नहीं किया। मैंने ऊँचे पूछा कि क्या वह ठीक है? तो उन्होंने कहा कि वह ठीक है। अगले दिन सुबह पता चला कि उन्हें पसलियों में डबल फ्रैक्चर हुआ है। पर इसके बावजूद उन्होंने शिकायत या हल्ला नहीं किया। वह एक स्पेशल प्लेयर थे।"
Published on:
12 Nov 2022 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
