हार्दिक पांड्या को आउट देने पर विवाद, वीडियो देख आप ही बताएं Out या Not Out
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पंड्या के विकेट को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। दिग्गज क्रिकेटर्स तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हार्दिक मिचेल की गेंद पर कट शॉट मारने के चक्कर में पूरी तरह गच्चा खा गए और गिल्लियां जल उठीं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने अपील की तो मैदानी अंपायरों ने थर्ड अंपायर के पास जाना सही समझा। स्लो मोशन फुटेज में साफ दिख रहा था कि गेंद स्टंप्स पर नहीं लगी। टॉम लैथम ने गेंद को विकेट के ऊपर से पकड़ते हुए बेल को फ्लिक कर दिया था और लाइट जल उठीं।