
नई दिल्ली। पाकिस्तान में क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हुआ है। इस बार निशाने पर चयनकर्ता आए है। जिन पर आरोप लगा है कि वे टीम में चयन करने के लिए घूस की मांग कर रहे थे। घूस की रकम को अदा न कर पाने के कारण इस खिलाड़ी का चयन टीम में नहीं किया जा रहा था। चयन प्रक्रिया के दौरान बार-बार खारिज कर दिए जाने से तंग आकर पाकिस्तान के इस युवा क्रिकेटर ने आत्मदाह की कोशिश की। गुलाम हैदर अब्बास नामक इस क्रिकेटर ने लाहौर क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में पेट्रोल डाल कर खुद को जला डालने का प्रयास किया। बता दें कि अब्बास की स्थानीय लोगों ने ऐसा करने से रोक लिया। इससे एक जान तो बच गई। लेकिन पाक क्रिकेट एक बार फिर शर्मसार हो गया।
चयनकर्ताओं पर घूस मांगने का आरोप
पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चयन की जुगत में लगे अब्बास ने चयनकर्ताओं पर घूस लेने का आरोप लगाया है। अब्बास ने कहा कि वह अधिकारियों के झूठे वादों से तंग आ चुका है कि उसे लाहौर टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिलेगा। उसने कहा कि यदि वह खुदकुशी कर लेता है तो एलसीसीए के प्रमुख को इसका जिम्मेदार माना जाना चाहिए, क्योंकि वे प्रतिभा के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं कर रहे।
फिर जान देने की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने अब्बास को बचा तो लिया। लेकिन अब्बास ने चेतावनी दी कि वो फिर आत्मदाह की कोशिश करेगा। अब्बास ने कहा कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसकी अर्जी नहीं सुनी तो वह गद्दाफी स्टेडियम के मुख्य द्वार पर आत्मदाह कर लेगा।
ये है पूरा माजरा
लाहौर सिटी क्रिकेट असोसिएशन (एलसीसीए) मैदान में चल रहे एक मैच के दौरान दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले गुलाम हैदर अब्बास ने मैदान में घुसकर अपने बदन पर पेट्रोल डालने की कोशिश की। कायदे-आजम ट्रॉफी का मैच देख रहे कुछ चौकस लोगों ने तुरंत जाकर अब्बास को रोका और उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद एलसीसीए के लोगों ने उसे शांत कराया।
Updated on:
01 Oct 2017 11:05 am
Published on:
01 Oct 2017 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
