
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी आस से टेस्ट कप्तानी शान मसूद को सौंपी थी। उम्मीद थी कि शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम की तकदीर बदल जाएगी, लेकिन स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली रही। शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने अब तक 5 टेस्ट खेले हैं, लेकिन एक में भी जीत का स्वाद नहीं चख सकी है। अब बांग्लादेश के खिलाफ भी अपनी सरजमीं पर क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है। इस शर्मनाक हार के बाद की बौखलाहट शान मसूद के बयान साफ नजर आई है। उन्होंने इस हार के लिए देश से माफी मांगते हुए कहा कि हम टेस्ट क्रिकेट के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे।
बांग्लादेश के खिलाफ घर में मिली शर्मनाक हार के बाद शान मसूद ने कहा कि मैं बेहद निराश हूं, हम घरेलू सत्र के लिए उत्साहित थे। ऑस्ट्रेलिया जैसी ही कहानी रही है, हमने अपने सबक नहीं सीखे। हमने सीखा कि हम ऑस्ट्रेलिया में अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे थे, इस पर हमें काम करने की जरूरत है। मेरे कार्यकाल में ऐसा 4 बार हुआ है कि जब हम हावी थे, तब हमने विपक्षी टीम को मुकाबले में पीछे छोड़ दिया।
मसूद ने कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में फिटनेस के मामले में कुछ और चाहिए। हमने पहले टेस्ट में 4 तेज गेंदबाजों को खिलाया और इसका कारण यह था कि हमें लगा कि तीन लोगों के लिए कार्यभार बहुत अधिक होगा। मुझे लगता है कि इस टेस्ट मैच में भी केवल 3 गेंदबाजों और 2 स्पिनरों का होना कम था, हम एक और तेज गेंदबाज के साथ खेल सकते थे।
पहली पारी में 274 रन अच्छा स्कोर था, मैं और सैम लिटन की तरह और रन बना सकते थे। लेकिन हमें उनके 26/6 पर होने से बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। इस पर हमें काम करने की जरूरत है और जल्द से जल्द काम करना चाहिए। यह सब निराशाजनक नहीं है, हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिलता है।
हमने शाहीन और नसीम को वापस टीम में शामिल कर लिया है, शाहीन ने पिछले एक साल से सभी फॉर्मेट में लगातार खेला है और हम उसे लगातार टीम से बाहर नहीं रख सकते। लेकिन हमें और अधिक फिट, बेहतर और बेहतर तैयारी करने की जरूरत है। यह एक लंबा टेस्ट और घरेलू सीजन होने जा रहा है और हमें इंग्लैंड खिलाफ बेहतर तरीके से तैयार होने की जरूरत है।
Updated on:
07 Jul 2025 07:34 pm
Published on:
04 Sept 2024 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
