5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs ENG Test Series : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

PAK vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान एक फिर से कप्तान बाबर आजम को सौंपी गई है, लेकिन टीम से एक दिग्गज खिलाड़ी समेत चार को बाहर कर दिया गया है। हालांकि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने स्पिनर अबरार अहमद के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को टीम में शामिल किया है।

2 min read
Google source verification
pak-vs-eng-test-series-pakistan-team-announced-shaheen-shah-afridi-out-of-the-team.jpg

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान।

PAK vs ENG Test Series : टी20 वर्ल्ड कप 2022 खत्म होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है। यह सीरीज पाकिस्तान में 1 से 21 दिसंबर के बीच खेली जाएगी। पाकिस्तान टीम की कमान एक फिर से कप्तान बाबर आजम को सौंपी गई है, लेकिन टीम से एक दिग्गज खिलाड़ी बाहर हो गया है। हालांकि पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने स्पिनर अबरार अहमद के साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को टीम में शामिल किया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए चयनकर्ताओं ने उन्हें चुना है।

पाकिस्तान टीम के चीफ सिलेक्टर मोहम्मद वसीम का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ होेने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लेकिन, इनमें तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच के दौरान शाहीन फिर से चोटिल हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने सर्जरी भी कराई है। बताया जा रहा है कि शाहीन अफरीदी अभी तीन से चार सप्ताह तक आराम करेंगे। उसके बाद ही उनकी वापसी संभव है।

ये खिलाड़ी भी टीम से बाहर

शाहीन अफरीदी के अलावा तीन और खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। जिनमें हसन अली, यासिर शाह और फवाद आलम शामिल हैं। बता दें कि फवाद आलम ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में महज 33 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट में 25 रनों की पारी खेली थी। वहीं, हसन अली भी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में सिर्फ 5 विकेट लिए थे। जबकि यासिर शाह ने श्रीलंका में 9 विकेट झटके थे।

यह भी पढ़े - भारत-न्यूजीलैंड के निर्णायक मैच में कैसा रहेगा मौसम, बारिश को लेकर जारी हुई ये भविष्यवाणी

पाकिस्तान की टीम

कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, अबरार अहमद, अजहर अली, हारिस रऊफ, अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, इमाम उल हक, वसीम जूनियर, नौमान अली, सलमान अली आगा, नसीम शाह, सऊद शकील, शान मसूद, जाहिद महमूद और सरफराज अहमद।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

- पहला टेस्ट (रावलपिंडी) 1 से 5 दिसंबर

- दूसरा टेस्ट (मुल्तान) 9 से 13 दिसंबर

- तीसरा टेस्ट (कराची) 17 से 21 दिसंबर

यह भी पढ़े - तीसरे टी20 मैच से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, कप्तान ही हुआ बाहर