5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs NED: पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में नीदरलैंड को 9 रनों से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

PAK vs NED: पाकिस्तान ने नीदरलैंड को तीसरे वनडे मुकाबले में 9 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने 91 रनों की शानदार पारी खेली

2 min read
Google source verification
PAK vs NED

PAK vs NED

PAK vs NED 3rd ODI Match Result: पाकिस्तान के नीदरलैंड दौरे का आज आखिरी वनडे मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला गया। इस तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने नीदरलैंड पर 9 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में नीदरलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया है। इससे पहले 16 और 18 अगस्त को हुए पहले और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने क्रमशः 16 रन और 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। और आज तीसरा वनडे मुकाबला 9 रनों से जीत कर नीदरलैंड का वाइटवॉश कर दिया है

तीसरे मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंड की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान 10 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से कमाल की फॉर्म में चल रहे बाबर आजम ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली, उन्होंने मैच में 91 रन बनाए। इसके अलावा फखर ज़मान 26, गा सलमान 24 और मोहम्मद नवाज ने 27 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में भारत की बढ़ी मुश्किलें

आसान लक्ष्य चेज नही कर पाई नीदरलैंड

पाकिस्तान से मिले 207 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी, नीदरलैंड की टीम 49.2 ओवर में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 62 रन टॉम कूपर ने बनाए, इसके अलावा विक्रमजीतसिंह 50 और तेजा निदानहरू ने 24 रनों की पारी खेली, अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में नसीम शाह 5 और मोहम्मद वसीम जूनियर के 4 विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत, पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 9 रनों से शिकस्त दी और सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।

यह भी पढ़ें: बाबर आज़म की फर्राटेदार इंग्लिश सुन आपकी भी छूट जाएगी हंसी