12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK vs NZ Final Pitch Report: कराची में बरसेंगे चौके-छक्के या गेंदबाज ढाएंगे कहर? जानें नेशनल स्टेडियम की पिच का हाल

PAK vs NZ Final: लाहौर की पिच पाटा होती है और यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुक़ाबले होते हैं। हालांकि, मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ओस बड़ा प्रभाव डालेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Feb 13, 2025

New Zealand vs Pakistan, Tri Series Final: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही ट्राई सीरीज का फ़ाइनल मुक़ाबला कल यानि 14 फरवरी को खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जानते हैं कराची की पिच और मौसम का हाल।

कराची की पिच रिपोर्ट -
कराची की पिच पाटा होती है और यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं होता। इस मैदान पर हमेशा हाई स्कोरिंग मुक़ाबले होते हैं। हालांकि, मैच जैसे -जैसे आगे बढ़ेगा ओस बड़ा प्रभाव डालेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को इतनी मदद नहीं मिलेगी। कीवी टीम में दो स्पिनर दिख सकते हैं। वहीं पाक टीम में सिर्फ एक ही स्पिनर है।

कराची का हाल -
कराची में सुबह हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं आर्द्रता का स्तर 30-40 प्रतिशत के आसपास रहेगा।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
पाकिस्तान:
बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), आघा सलमान, खुशदिल शाह, शाहिन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद और नसीम शाह।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और मैट हेनरी।