सरफराज ने 8 साल बाद लगाया शतक तो फूट-फूटकर रोने लगी पत्नी, देखें Video
सरफराज अहमद ने 8 साल बाद धमाकेदार वापसी की कि दुनिया दंग रह गई। पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज ने धमाकेदार सेंचुरी लगाई है। सरफराज की सेंचुरी ऐसे समय में आई है, जब टीम विकेट बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। सरफराज ने जैसे ही शतक पूरा करने के लिए दो रन लिए तो वह जोश से भर गए। उत्साह से लबरेज सरफराज हवा में उछले और शतक का सेलिब्रेशन किया। शतक के बाद स्टैंड्स में सरफराज की पत्नी और परिजनों का रिएक्शन देखने लायक था। पत्नी सैयदा खुशबख्त इस खुशी में भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और फूट-फूट कर रोने लगीं।