
पाकिस्तान का पलड़ा भारी तो न्यूजीलैंड भी मजबूत, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड।
PAK vs NZ T20 World Cup Semi Final : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज बुधवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल सिडनी में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन कर अपने ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाई है तो पाकिस्तान किस्मत के दम पर अंतिम चार में स्थान पा सका है। हालांकि विश्व कप के आंकड़ों पर नजर डालें तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के साथ विश्व कप में खेले गए पिछले 6 मैचों में से चार बार जीत चुका है। इस मैच में जहां पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं तो कीवी टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट नई गेंद से कमाल दिखा सकते हैं। आइये मैच से पहले एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर।
पाकिस्तान के इन दिग्गजों पर रहेगी नजर
इफ्तिकार अहमद : पाकिस्तानी बल्लेबाज इफ्तिकार अहमद अब तक पांच मैचों 114 रन बना चुके हैं। जिसमें उनके 2 अर्धशतक भी है। इस टूर्नामेंट में वह 131 के स्ट्राइक रेट से खेले हैं।
शाहीन अफरीदी : पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अभी तक खेले गए पांच मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं। 22 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
शादाब खान : ऑलराउंडर शादाब खान पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। वह अब तक 10 विकेट लेने के साथ 78 रन बना चुके हैं। शादाब अपनी फिरकी के दम पर बीच के ओवर में अंकुश लगाकर विकेट भी लेते हैं।
न्यूजीलैंड का मजबूत पक्ष
ग्लेन फिलिप : न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह टीम के लिए अब तक सर्वाधिक 195 रन बना चुके हैं, जिसमें उनका एक अर्धशतक भी शामिल है।
टिम साउदी : तेज गेंदबाज टिम साउदी इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए चार मैच खेले हैं, जिनमें वह 7 विकेट चटका चुके हैं। 6 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ट्रेंट बोल्ट : ट्रेंट बोल्ट पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। वह नई गेंद से विकेट चटकाने में माहिर हैं। गति के साथ स्विंग का ये मास्टर चार मैचों में 6 विकेट ले चुका है।
यह भी पढ़े - सेमीफाइनल में कप्तानों की अग्निपरीक्षा, वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे ये दिग्गज
विश्व कप में 6 बार हुआ आमना-सामना
- 2007 के विश्वकप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच केपटाउन में मैच हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
- 2009 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला ओवल में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान 6 विकेट से विजयी रहा था।
- पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच तीसरा मैच ब्रिजटाउन में हुआ था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने महज एक रन से जीत हासिल की थी।
- दोनों टीमों के बीच चौथा मैच पल्लेकेल में 2012 के विश्व कप में खेला गया था। यह मैच पाकिस्तान 13 रन से जीता था।
- न्यूजीलैंड और पाक टीम के बीच 5वां मैच 2016 में मोहाली में हुआ था, जिसमें कीवी टीम 22 रन से जीती थी।
- न्यूजीलैंड और पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अंतिम बार 2021 में शारजाह में भिड़े थे। यह मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता था।
यह भी पढ़े -भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान एडिलेड में छाए रहेंगे बादल
Published on:
09 Nov 2022 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
