scriptPakistan beat india in Emerging Asia Cup 2023 and defend the title | INDA vs PAKA: पाकिस्तान ने दोहराया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास, फाइनल में भारत को 128 रन से हराया | Patrika News

INDA vs PAKA: पाकिस्तान ने दोहराया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास, फाइनल में भारत को 128 रन से हराया

locationनई दिल्लीPublished: Jul 23, 2023 09:31:30 pm

Submitted by:

Siddharth Rai

India vs Pakistan Emerging Asia Cup 2023 Final: पाक ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम मात्र 40 ओवर में 224 रन बनाकर ढेर हो गई।

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया
इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया

India vs Pakistan Emerging Asia Cup 2023 Final: इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फ़ाइनल मुक़ाबला भारत और गत चैम्पियन पाकिस्तान के बीच खेला गया। कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 128 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने टाइटल को डिफेंड कर लिया है। पाकिस्तान इस मैच में पूरी तरह भारत पर हावी नज़र आया और उसे वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पाक ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तैयब ताहिर के शानदार शतक की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। ताहिर ने 71 गेंद पर 108 रन की पारी खेली। वहीं सलामी बल्लेबाज सैम अयूब 51 गेंद में 59 रन बनाए। भारत के लिए रियान पराग ने चार ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.