6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रैक्टिस के दौरान अपने भाई को लेकर आ गए Babar Azam, PCB को समझाने पड़े कायदे-कानून

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) वैसे तो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्होंने बीते दिनों एक ऐसी हरकत कर दी है जिसकी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को उन्हें नसीहत देनी पड़ी

2 min read
Google source verification
615.jpg

प्रैक्टिस के दौरान अपने भाई को लेकर आ गए Babar Azam, PCB को समझाने पड़े कायदे-कानून

Pakistan Cricket Team Captain Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) क्रिकेट (Cricket) के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं। क्रिकेट की दुनिया में हमेशा बाबर आजम और विराट कोहली (Babar Azam and Virat Kohli) की तुलना की जाती है। लेकिन बीते दिनों वह है एक प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने भाई को लेकर पहुंच गए, जिसकी फ़ोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद, पीसीबी (PCB) ने उन्हें अपनी नीतियों के बारे में ना सिर्फ बता रही है बल्कि उन्हें नसीहत देने भी देती हुई नजर आ रही हैं। पीसीबी ने इस वाक्या को लेकर क्या कुछ कहा, आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं


यह भी पढ़ें - 5 गेंदबाज जिन्होंने वनडे (ODI) में झटके सबसे ज्यादा विकेट

Babar Azam के इस कदम से सकते में है पीसीबी

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने कुछ ऐसा किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। पाकिस्तान के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बाबर लाहौर में नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने छोटे भाई को लेकर पहुंच गए, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी नीतियों के बारे में आज़म को बताना।पड़ा है। किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी कि बाबर अपने भाई को लेकर प्रैक्टिस सेशन में पहुंच जाएंगे उनके इस कदम के बाद हर कोई हैरान है।

दरअसल बाबर आजम ने अपने भाई सफीर के साथ नेट प्रैक्टिस की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसके बाद तूफान खड़ा हो गया। आप नीचे दी हुई वीडियो में साफ देख सकतें है कि आजम के भाई सफीर को पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहें हैं।

PCB ने दी नसीहत

पाकिस्तानी मीडिया खबरों के अनुसार ‘‘बाबर तीन-चार दिन पहले अपने भाई के साथ केंद्र में आये थे। यह अनुकूलन शिविर के शुरू होने से पहले की बात है। उनके भाई ने बाद में नेट पर अभ्यास भी किया जिसे बोर्ड के संज्ञान में लाया गया"

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी को अपने किसी रिश्तेदार या दोस्त को अभ्यास के लिए HPC में लाने की अनुमति नहीं है। इसलिए आज़म को विनम्रतापूर्वक उनकी गलती के बारे में बताया गया। और हमें उम्मीद है कि वे इसे फिर से न दोहराएं। सूत्र ने कहा, ‘‘वह हमारी राष्ट्रीय टीम के कैप्टन हैं और उन्हें विनम्रता से स्थिति के बारे में याद दिलाया गया जिस पर वह सहमत थे"

यह भी पढ़ें - जब विश्व कप में 1 रन से हारी टीम इंडिया