11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश पारी का आठवां रन बनते ही क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान

पाक को सेमी में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हराना था बड़े अंतर से। पाक के सेमी में पहुंचने के बांग्दलादेश को 8 रनों पर करना था ढेर।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 05, 2019

Pakistan Cricket Team

लंदनपाकिस्तान क्रिकेट टीम ( Pakistan cricket team ) के इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने की अटकलों का दौर खत्म हो गया है। पाकिस्तान आधिकारिक तौर पर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) से बाहर हो गया है। पाकिस्तान के बाहर जाने हो जाने से न्यूजीलैंड को आधिकारिक तौर पर अंतिम-4 का टिकट मिल गया है।

सेमीफाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्डस स्टेडियम में आठ रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट करना था। पाकिस्तान टीम ऐसा करने में नाकाम रही और उसे वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता देखने को मिला। अब अगर पाकिस्तान टीम, बांग्लादेश के खिलाफ जीत भी हासिल कर लेती है तो भी उसे कोई फायदा नहीं होगा।

पाकिस्तान ने इमाम उल हक के शानदार शतक की मदद से 315 रन बनाए थे। पाकिस्तान अगर बांग्लादेश को 8 रन के नीचे आउट कर देता तो उसका अंक न्यूजीलैंड (11) के बराबर और नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाता। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान को सेमीफाइनल खेलने का मौका मिल जाता।

न्यूजीलैंड से पहले मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया, भारत, मेजबान इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं।