अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम 1993 के मुंबई विस्फोटों का जिम्मेदार है, जहां बम विस्फोट में लगभग 250 लोग मारे गए थे, जिसने शहर को हिलाकर रख दिया।
जब जब पाकिस्तान और भारत के बीच रिश्ते सुधरते हुए नजर आते हैं, तब तब पाकिस्तानी कुछ ऐसा कर देते हैं कि उनसे दूरी बनाना ही सही लगता है। अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। पाकिस्तान एशिया कप 2023 को गंवाने के बाद इस आईसीसी के टूर्नामेंट को हर हाल में अपनी मेजबानी में आयोजित करना चाहता है। भारत ने अपना रुख साफ रखा है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएगा लेकिन उम्मीद थी कि समय रहते रिश्तों में सुधार हो और दशकों बाद भारतीय क्रिकेटर्स पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलते दिखाई दें।
हालांकि पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर के एक खुलासे ने इस उम्मीद पर पानी फेरने का काम करना शुरू कर दिया है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपने संबंधों को खुले तौर पर स्वीकार किया है और इसे एक सम्मान बताया है। यह चौकाने वाला खुलासा उन्होंने पाकिस्तान में एक इंटरव्यू के दौरान किया।
मियांदाद ने दाऊद को काफी समय से जानने की बात कबूल की और दुबई में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की। मियांदाद ने दोनों के बीच पारिवारिक संबंध के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि उनकी बेटी की शादी मेरे बेटे से हुई है। "उनके बच्चों के बीच पारिवारिक बंधन की उनकी मंजूरी उनके रिश्ते की गहराई को दर्शाती है, एक ऐसा संबंध जो अब तक लोगों की नज़रों से काफी हद तक छिपा हुआ है।
मियांदाद ने दाऊद की तारीफ करते हुए कहा कि अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर ने मुस्लिम समुदाय के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मियांदाद कहा, "दाऊद ने मुस्लिम समुदाय के लिए जो कुछ किया है, उसे सुनहरे शब्दों में लिखा जाएगा." आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल मियांदाद शायद देश की क्रिकेट जीत का सबसे पर्यायवाची नाम है। मियांदाद का दाऊद से रिश्ता है, क्योंकि उनके बेटे जुनैद की शादी 2005 से अंडरवर्ल्ड डॉन की बेटी माहरुख से हुई है।