24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की इस हरकत ने खेल को किया शर्मशार, विश्व के क्रिकेटर्स का भी हुआ अपमान! देखें वीडियो

इंडिपेंडेंस कप सीरीज के पहले मैच में बेहद अजीब ही मामला देखने को मिला, जब पाकिस्तानी दर्शकों ने अपनी हरकत से खेल और खिलाड़ी दोनों का ही अपमान किया।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Sep 14, 2017

Independence Cup cricket Series

आठ साल से पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के आयोजन का इंतजार कर रहे पाक क्रिकेट प्रेमियों को जश्न मनाने का एक साथ दो मौका हाथ लगा। पहला मौका तो क्रिकेट मैच के आयोजन का था। दूसरा पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करके दिया। दुनिया के सात देशों से चुनकर बनी विश्व एकादश की टीम को पाकिस्तान ने पहले टी-20 मैच में 20 रनों से हराया। जीत के साथ पाक की टीम को तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल हो गई। पाक की ओर से मैच के हीरो बाबर आजम रहें। आजम ने मुकाबले में 86 रनों की शानदार पारी खेली। जिसके कारण आजम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

वहीँ इंडिपेंडेंस कप सीरीज के दूसरे मैच में विश्व एकादश की टीम ने पाकिस्तान को तीन विकेट से हराते हुए सीरीज को एक-एक से बराबर कर लिया है।

इससे पहले सीरीज के पहले मैच में बेहद अजीब ही मामला देखने को मिला, जब पाकिस्तानी दर्शकों ने अपनी हरकत से खेल और खिलाड़ी दोनों का ही अपमान किया। आमतौर पर दर्शक मैच ख़त्म होने से पहले तब ही मैदान छोड़ते हैं जब उनकी टीम हार रही हो। मगर लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में 12 सितंबर की रात का नजारा किसी खेलप्रेमी के लिए हैरान करने वाला था।

पाकिस्‍तान और विश्‍व एकादश के बीच टी20 मैच खत्‍म होने से पहले ही दर्शक मैदान छोड़ने लगे। जब यह मैच पाकिस्तान ही जीत रहा था, वो भी एकतरफा तरीके से! मैच पर पाकिस्‍तान की शुरू से ही पकड़ बनी रही, आखिर में वह 20 रन से मैच जीता भी, मगर दर्शकों की बेरुखी किसी को भी हैरान कर देने वाली थी।

विश्‍व एकादश के खिलाड़ी पाकिस्‍तानी की धरती पर अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट को पुर्नजीवित करने आए हैं, उन्‍होंने ऐसे व्‍यवहार की अपेक्षा पाकिस्‍तानी दर्शकों से नहीं की होगी। पाकिस्‍तान की स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फज़ीला सबा ने ट्विटर पर मैच खत्‍म होने से कुछ घंटे पहले का वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें बड़ी संख्‍या में लोग बाहर निकलते दिख रहे हैं।

एकतरफा मैच होने के बावजूद पाकिस्‍तानी दर्शकों को मैदान पर रुककर विश्‍व एकादश के खिलाडियों की मौजूदगी को सराहना चाहिए था, क्योंकि वो ऐसे समय पर पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने आये हैं जिस वक्त पाकिस्तान में क्रिकेट का सर्वनाश हो चुका है। कोई टीम यहाँ खेलना नहीं चाहती। हालांकि कुछ लोगों ने ट्वीट कर इसकी वजह भी बताई है। लोगों का कहना है कि दर्शकों द्वारा ऐसा करने की वजह ट्रैफिक जाम से बचना था।

ये भी पढ़ें

image